सब्जी बेचकर लौट रही महिला की हत्या का खुलासा, ऑटो चालक गिरफ्तार

सोनवाही में गड्ढे से मिला था शव, विरोध पर गला दबाकर हत्या की आरोपी ने की कबूल

सब्जी बेचकर लौट रही महिला की हत्या का खुलासा, ऑटो चालक गिरफ्तार

 सब्जी बेचकर घर लौट रही महिला की हत्या के मामले का चौकी लटोरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वाहन भी जब्त कर लिया। आरोपी ने रास्ते में महिला से दुष्कर्म का प्रयास कर विरोध करने पर गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की है।

सूरजपुर। ग्राम सोनवाही निवासी हुकुमसाय राजवाड़े ने 26 अक्टूबर की सुबह पुलिस चौकी लटोरी में सूचना दी कि उनकी पत्नी सुरमिला राजवाड़े (37 वर्ष) जो प्रतिदिन सब्जी बेचने अम्बिकापुर जाती थी, 25 अक्टूबर की रात घर नहीं लौटी। सुबह उनके छोटे बेटे ने सोनवाही चौक के पास गड्ढे में महिला का शव देखकर परिजनों को बताया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

डॉक्टर की शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 258/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपी का पता लगाने विशेष टीम गठित की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र, आने-जाने वाले रास्तों और दुकानदारों से पूछताछ की। साथ ही तकनीकी साक्ष्यों व प्राप्त जानकारी के आधार पर सैकड़ों ऑटो चालकों से पूछताछ की गई। जांच के दौरान पता चला कि मृतका घटना वाले दिन एक ऑटो में बैठकर घर लौट रही थी। ऑटो के हुलिए के आधार पर पुलिस ने संदेही चालक राहुल कुशवाहा पिता अनिल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रजबांध (सलका) थाना उदयपुर जिला सरगुजा, वर्तमान निवासी ग्राम गणेशपुर थाना जयनगर को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 25 अक्टूबर की रात लगभग 10.30 बजे सोनवाही चौक के पास उसने मृतका के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने और घटना का खुलासा करने की धमकी देने पर उसने गला दबाकर और मारपीट कर महिला की हत्या कर दी। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त ऑटो भी जब्त कर लिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता, सायबर सेल प्रभारी राकेश यादव सहित पुलिस टीम के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।