ग्राम नगपुरा को मिली 13.62 लाख रुपए की विकास सौगात: विधायक ललित चंद्राकर ने रखी कार्यों की आधारशिला

डिजिटल सुविधा केंद्र, नाली और सीमेंट सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन; कहा– "विकास के लिए धन की कमी नहीं होने देंगे"

ग्राम नगपुरा को मिली 13.62 लाख रुपए की विकास सौगात: विधायक ललित चंद्राकर ने रखी कार्यों की आधारशिला

दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के नगपुरा गांव में विधायक ललित चंद्राकर ने 13 लाख 62 हजार रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है और इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगपुरा में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ललित चंद्राकर ने ₹13.62 लाख रुपए के नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा-अर्चना कर कार्यों की विधिवत शुरुआत की।

इन कार्यों में शामिल हैं:

  • अटल डिजिटल सुविधा केंद्र भवन का निर्माण — ₹5 लाख (मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से)
  • नाली निर्माण — ₹3.62 लाख (15वें वित्त आयोग मद से)
  • गली सीमेंटकरण कार्य — ₹5 लाख (जनपद अध्यक्ष मद से)

विधायक चंद्राकर ने कहा कि हमारी सरकार गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए धान की खरीदी ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से हो रही है और प्रति एकड़ 21 क्विंटल की सीमा तय कर किसानों को ऐतिहासिक लाभ दिया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है और इसे ज़मीनी स्तर पर उतारने की दिशा में कार्य चल रहा है। भ्रष्टाचार मुक्त शासन और पारदर्शी विकास की दिशा में भी सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। इस कार्यक्रम में दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, ग्राम सरपंच सरोज रिगरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थे।