चरौदा में मालवाहक ट्रक के खराब होने से नेशनल हाईवे पर भीषण जाम, एंबुलेंस भी फंसी
ज्योति मिडिल कट के पास ट्रक के बंद होने से 3 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम; ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से हटवाया वाहन, एक घंटे से अधिक बाधित रही आवाजाही
भिलाई-चरौदा से रायपुर की ओर जा रहे नेशनल हाईवे पर गुरुवार दोपहर अचानक एक मालवाहक ट्रक के बीच सड़क में खराब हो जाने से भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया। करीब तीन किलोमीटर तक फैले इस जाम में एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन फंसे रहे, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर धीरे-धीरे यातायात बहाल किया।
चरौदा/भिलाई। गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे चरौदा के ज्योति मिडिल कट के पास एक मालवाहक ट्रक अचानक खराब हो गया। यह ट्रक दुर्ग-रायपुर नेशनल हाईवे पर चल रहा था, और बीच सड़क रुक जाने से पूरा ट्रैफिक ठप हो गया।
देखते ही देखते चरौदा से लेकर भिलाई-3 बिजली विभाग तक लगभग 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस दौरान एक एम्बुलेंस भी ट्रैफिक में फंस गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
जैसे ही सूचना ट्रैफिक पुलिस को मिली, मौके पर जवान पहुंचे और क्रेन की मदद से ट्रक को किनारे लगाने की कोशिशें शुरू कीं। ट्रक को चेन से बांधकर हटाया गया, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य हुआ। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि एक घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ियाँ एक इंच भी नहीं हिलीं, जिससे स्कूली बच्चे, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और मरीजों को भारी दिक्कतें हुईं।