डिजिटल अरेस्ट कर 12.5 लाख की ठगी: CBI अधिकारी बनकर महिला को डराया, दो आरोपी यूपी से गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर में आधुनिक कॉल कन्वर्टर से छुपाते थे पहचान, भिलाई नगर पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में खुला बड़ा सायबर ठग गिरोह

भिलाई की एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर खुद को CBI और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले दो साइबर ठगों को फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 12.50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की थी। गिरोह हाई-टेक कॉल कन्वर्टर मशीन और सैकड़ों फर्जी सिम कार्ड के जरिए पहचान छिपाकर देशभर में लोगों को ठगते थे।

भिलाई। सायबर अपराधियों ने CBI और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर महिला को पहले मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, फिर डिजिटल अरेस्ट कर उसके साथ 12.50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। इस मामले में फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) से दो आरोपियों — फैजल अहमद और अनस खान — को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरण:
प्रार्थिया श्रीमती शोभा झा, निवासी सेक्टर-07, भिलाई ने 8 जुलाई 2025 को थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्हें 1 जुलाई को एक अज्ञात कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को CBI और क्राइम ब्रांच कोलावा मुंबई का अधिकारी बताया और उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग और IPC की धाराओं 198, 223, 420 के तहत आरोपी बताया।

महिला को 5 दिन तक घर पर "डिजिटल अरेस्ट" में रखा गया और जेल भेजने की धमकी दी गई। डर के चलते उन्होंने अपने गहने गिरवी रखकर बैंक खाते में रकम जमा की और ठगों द्वारा बताए गए खातों में RTGS के माध्यम से कुल ₹12.50 लाख ट्रांसफर कर दिए।

ठगी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सायबर सेल और भिलाई नगर थाना की संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण के दौरान पता चला कि ठगी में प्रयुक्त सिम कार्ड फतेहपुर में बेचे गए थे और एक फर्जी कॉल सेंटर से कॉल की जा रही थी।

तकनीकी टीम की जांच में खुलासा हुआ कि:

  • आरोपी फैजल अहमद ने फतेहपुर में किराये के मकान में फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर रखा था।
  • कॉल सेंटर में कॉल कन्वर्टर मशीन और विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक साथ 90 से 100 सिम का उपयोग किया जाता था।
  • यह तकनीक कॉल ट्रेसिंग को मुश्किल बना देती थी और पहचान छुपाने में मदद करती थी।
  • अनस खान सिम कार्ड इकट्ठा कर फैजल को पहुंचाता था।

पुलिस ने जब्त किए:

  • 3 कॉल कन्वर्टर मशीनें
  • 1 लैपटॉप
  • 105 फर्जी सिम
  • 5 मोबाइल फ़ोन
  • पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
  • थाना नेवई से उप निरीक्षक सुरेन्द्र तारम
  • एसीसीयू से प्र.आर. मेघराज चेलक, आरक्षक जावेद हुसैन, जुगनू सिंह
  • थाना भिलाई नगर से पोषण चंद्राकर

गिरफ्तार आरोपी:

  • शहबाज़ उर्फ मोहम्मद फैजल अहमद, निवासी मवाना, मेरठ (उत्तर प्रदेश)
  • अनस खान, निवासी सिविल लाइन, फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)
  • मामले में आगे की कार्रवाई थाना भिलाई नगर द्वारा की जा रही है।