भिलाई में फेसबुक लाइव पर गूंजेंगे एस. पी. बालासुब्रमण्यम के अमर गीत
पद्म विभूषण गायक की पाँचवीं पुण्यतिथि पर ‘वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़’ पेज से संगीतज्ञ देंगे सुरमयी श्रद्धांजलि
संगीत जगत के महानायक और पद्म विभूषण से सम्मानित गायक एस. पी. बालासुब्रमण्यम की पाँचवीं पुण्यतिथि पर दुर्ग-भिलाई के लोकप्रिय फेसबुक पेज Voice of Chhattisgarh से एक विशेष फेसबुक लाइव का आयोजन किया जा रहा है।
भिलाई। 25 सितम्बर की शाम 7:15 बजे से यह ऑनलाइन संगीतमय कार्यक्रम आरंभ होगा, जिसमें भिलाई के ख्यातनाम गायक—पी. टी. उल्लास, सजीव सुधाकरण, डॉ. बीना सजीव, यू. डी. महन्त, जय थॉमस और अन्जु त्रिपाठी—अपनी मधुर प्रस्तुतियों से एस. पी. बालासुब्रमण्यम को याद करेंगे।
कार्यक्रम में श्रोताओं को उनके गाए लोकप्रिय हिन्दी गीतों का आनंद मिलेगा। आयोजकों ने सभी संगीत प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस फेसबुक लाइव से जुड़कर इस सुरमयी शाम का हिस्सा बनें और महान गायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।
कार्यक्रम देखने व जुड़ने हेतु लिंक:
VOC FB Page: https://www.facebook.com/share/17aSNu6RLT/
VOC FB Group: https://www.facebook.com/groups/431184997851867/?ref=share&mibextid=
suntimes 