लोकसभा चुनाव को लेकर दुर्ग पुलिस अलर्ट:एक हजार से ज्यादा जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च....

लोकसभा चुनाव को लेकर दुर्ग पुलिस अलर्ट:एक हजार से ज्यादा जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च....

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए दुर्ग पुलिस भी अलर्ट है। चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के लिए भी कड़ी चेतावनी जारी की गई है। वहीं शनिवार को एसपी जितेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में एक हजार से ज्यादा जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला।

फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकाला गया। ये फ्लैग मार्च इंदिरा मार्केट, पद्मनाभपुर, पोटिया, केलाबाड़ी और आसपास के क्षेत्र में निकाला गया। पुलिस ने गुंडा-बदमाशों और असामाजिक तत्वों को माहौल नहीं खराब करने को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। दुर्ग पुलिस ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कोई भी लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ने की कोशिश करता है, तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान ही होली का त्योहार भी पड़ा। होली में हुड़दंगियों और अपराधियों पर लगाम कसने दुर्ग पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला था।

दुर्ग एसपी ने पहले भी दुर्ग सिटी कोतवाली, मोहन नगर थाना, भिलाई नगर, छावनी, खुर्सीपार जैसे क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला था। एसपी खुद टीम के साथ शहर में पैदल कानून-व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे। सभी थानों की पुलिस ने होली के दिन तक चाक-चौबंद होकर ड्यूटी दी और अगले दिन एसपी और आईजी के साथ मिलकर पुलिस लाइन में होली भी खेली।