भिलाई में अटल टिंकरिंग लैब वर्कशॉप: विज्ञान शिक्षकों ने जाना नवाचार का नया नजरिया
दुर्ग जिले के शिक्षकों ने दो दिवसीय प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं के विज्ञान मॉडल का अवलोकन किया; कलेक्टर ने बच्चों से संवाद कर बढ़ाया उत्साह
भिलाई स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अटल टिंकरिंग लैब वर्कशॉप में दुर्ग जिले के विज्ञान शिक्षकों ने नवाचार आधारित शिक्षण विधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक मॉडल्स की शिक्षकों ने सराहना की। कार्यक्रम में दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने भी सहभागिता करते हुए बच्चों से विज्ञान पर सवाल-जवाब किए और उनकी जिज्ञासाओं को प्रोत्साहन दिया।
भिलाई। भिलाई के शासकीय कन्या विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब में दो दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें दुर्ग जिले के विज्ञान विषय के शिक्षकों ने भाग लिया। वर्कशॉप का उद्देश्य शिक्षकों को नवाचार आधारित शिक्षण, प्रायोगिक विज्ञान और छात्र-केंद्रित गतिविधियों से अवगत कराना था।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल्स को प्रदर्शित किया गया। शिक्षकों ने इन मॉडलों की कार्यप्रणाली, रचना एवं विज्ञान सिद्धांतों को समझते हुए बच्चों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच की सराहना की। प्रत्येक मॉडल की प्रस्तुति के दौरान बच्चों ने न केवल उसका उपयोग बताया, बल्कि उसके पीछे की अवधारणाओं को भी सरलता से समझाया, जिससे वर्कशॉप की सार्थकता और अधिक बढ़ गई।
कार्यशाला में विशेष उपस्थिति रहे दुर्ग कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने छात्रों से विज्ञान से जुड़े रोचक सवाल पूछे और उनकी समझ को परखा। कलेक्टर ने बच्चों के उत्तरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रयोगात्मक गतिविधियाँ विद्यार्थियों में तर्कशीलता, नवाचार और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं।
इस वर्कशॉप में शिक्षकों को अटल लैब से जुड़े उपकरणों, किट्स और स्टेम (STEM) आधारित लर्निंग मॉडल की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शिक्षकों को यह भी बताया गया कि वे इन प्रयोगों को किस प्रकार से कक्षा में सहज और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं।