अयोध्या से जोधपुर पहुंचे पूजित अक्षत कलश, जानें क्या है पीले चावल का यह महत्व, क्यों किए जाते हैं वितरण

अयोध्या से जो कलश पहुंचे है उनको जोधपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में स्थापित किए गए है. जहां से जगह-जगह इस कलश में जो पीले चावल है उनको घर-घर वितरित किया जाएगा. जोधपुर के शंकर नगर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी यह कलश स्थापित किया गया है

अयोध्या से जोधपुर पहुंचे पूजित अक्षत कलश, जानें क्या है पीले चावल का यह महत्व, क्यों किए जाते हैं वितरण

22 जनवरी 2024 का दिन देशभर के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है क्योंकि उस दिन भगवान रामलला अपनी नगरी अयोध्या में स्थापित भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से लेकर पूजा अर्चना की बात की जाए तो, जोधपुर में इसका विशेष योगदान इसलिए भी रहने वाला है क्योंकि जोधपुर से अयोध्या के लिए हाल ही में 600 किलो घी पहुंचा था और उसके अब अयोध्या मंदिर में पूजित अक्षत कलश जोधपुर पहुंचे है. इस कलश के पहुंचने का उद्देश्य यही है कि इस कलश में जो पीले चावल है उनको जोधपुर और आस-पास क्षेंत्रों में राम भक्ति से जुड़े परिवारों को यह चावल घर-घर वितरित कर अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले मंदिर उद्घाटन में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है.

पीले चावल का हिंदू संस्कृति में महत्व- अयोध्या से जो कलश पहुंचे हैं उनको जोधपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में स्थापित किए गए है. जहां से जगह-जगह इस कलश में जो पीले चावल है उनको घर-घर वितरित किया जाएगा. जोधपुर के शंकर नगर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी यह कलश स्थापित किया गया है जिससे जोधपुर वासियों में भी अयोध्या जाने को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. 20 जनवरी 2024 तक चावल वितरण का कार्यक्रम चलेगा. पीले चावल का अपना एक अलग महत्व इसलिए रहता है क्योंकि राजस्थान में कोई भी शुभ कार्य हो तो पीले चावल बांटकर न्योता दिए जाने की हिंदू संस्कृति के लिहाज से एक परंपरा बनी हुई है जो सदियों से चली आ रही है. 

अयोध्या मंदिर के उद्घाटन का होगा लाइव टेलीकास्ट- 22 जनवरी 2024 को इसी लक्ष्मी नारायण मंदिर में 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अयोध्या में होने वाले उद्घाटन समारोह का पूरा लाइव टेलीकास्ट आयोजित होगा. इसमें प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम दिखाया जाएगा. जीवंत रूप से इस पूरे कार्यक्रम को इस मंदिर में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसके चलते जोधपुर वासी इस मंदिर में अयोध्या में होने वाले उद्घाटन समारोह को देख पाएंगे. साथ ही खुशी के इस दिन मंदिर में भी पूजा अर्चना के साथ ही प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा.

.