आज रायपुर आएंगे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजीव भवन में युकां की लेंगे बैठक...

भिलाई जाकर देवेंद्र के परिवार से भी करेंगे मुलाकात

आज रायपुर आएंगे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजीव भवन में युकां की लेंगे बैठक...

रायपुर। युवा कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब आज से दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं, आज वो पहले राजीव भवन में युकां के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, उपचुनाव के लिए जिम्मेदारियां भी देंगे। देर शाम वो दो महीने से जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर भी जाएंगे, उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। वहीं सोमवार को देवेंद्र से मिलने जेल भी जाएंगे। 

उदय भानु चिब शाम को लगभग 5.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से वो सीधे राजीव भवन जाएंगे युवा कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे, इस बैठक के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर पदाधिकारियों रिचार्ज करेंगे, सभी की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। सोमवार को आकाश के पक्ष में चुनाव प्रचार भी करेंगे।

 बैठक के बाद उदय सीधे भिलाई रवाना होंगे, देवेंद्र के सेक्टर 5 के निवास जाकर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। सोमवार की सुबह देवेंद्र से मिलने उदय रायपुर के सेंट्रल जेल जाएंगे। शपथ ग्रहण के बाद सीधे अपने पुराने साथी देवेंद्र यादव से मिलने पहुंच रहे हैं, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस में साथ रहे। हाल ही में अध्यक्ष के पद पर उदय भानु की नियुक्ति हुई है, जिसके बाद उनका ये पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। देवेंद्र का नाम भी था राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के पैनल में था।