दुर्ग में शिक्षकों की मनमानी उजागर: परीक्षा ड्यूटी पर सेल्फी, पढ़ाई के वक्त हारमोनियम… दो शिक्षक निलंबित

दुर्ग में शिक्षकों की मनमानी उजागर: परीक्षा ड्यूटी पर सेल्फी, पढ़ाई के वक्त हारमोनियम… दो शिक्षक निलंबित
  • जांच में कदाचार और लापरवाही की पुष्टि
  • बच्चों को नहीं मिला पर्याप्त मध्यान्ह भोजन
  • विद्यालय का माहौल बिगाड़ने और नियम उल्लंघन का आरोप

दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महुदा में दो शिक्षकों की लापरवाही और अनुशासनहीनता सामने आई है। आरोप है कि परीक्षा के दौरान सेल्फी ली गई, पढ़ाई के समय हारमोनियम बजाया गया और मध्यान्ह भोजन में बच्चों को निर्धारित मात्रा का खाना तक नहीं मिला। जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

दुर्ग। जिले के पाटन विकासखंड की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महुदा में कार्यरत दो शिक्षकों को अनुशासनहीनता और गंभीर लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षक प्रफुल्ल साहू ने त्रैमासिक परीक्षा के दौरान एक छात्र से अपना मोबाइल लेकर सेल्फी और वीडियो बनवाए। इसके अलावा उन्होंने प्रार्थना सभा में सहकर्मी शिक्षिका का उपहास किया और पढ़ाई के समय हारमोनियम बजाया।

इसी दौरान शिक्षिका सीमा शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने स्टाफ रूम छोड़कर अलग कक्ष में बैठना शुरू किया और मध्यान्ह भोजन योजना में भी लापरवाही बरती। बच्चों को पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं दिया गया और मेनू के अनुसार खाना नहीं परोसा गया। इससे छात्रों के स्वास्थ्य व पोषण पर बुरा असर पड़ा।

संभागीय संयुक्त संचालक आर.एल. ठाकुर ने आदेश जारी करते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में प्रफुल्ल साहू का मुख्यालय गुण्डरदेही और सीमा शर्मा का मुख्यालय धमधा तय किया गया है। इस दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

अधिकारियों का कहना है कि यह कृत्य न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित करता है, बल्कि सिविल सेवा आचरण नियम का भी उल्लंघन है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने इस पर कड़ा आक्रोश जताया है।