विधायक देवेंद्र हीरो, भिलाई मेयर लाला के रोल में फिट:फिल्म निर्देशक अनुराग बासु ने मजाकिया अंदाज में कही बात; बोले- भिलाई से गहरा लगाव

फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु गुरुवार को भिलाई नगर निगम पहुंचे। वो भिलाई नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी हैं। निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मजाकिया अंदाज में भिलाई और वैशालीनगर विधायक को हीरो और बेटी के बाप का किरदार तो महापौर को लाला और वरिष्ठ पार्षद को कटप्पा मामा के किरदार के लिए फिट बताया।
ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद अनुराग पहली बारभिलाई पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें भिलाई नगर निगम की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अनुराग बासु ने वो प्रशस्ति पत्र स्वीकार तो किया, लेकिन ले जाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो इस प्रशस्ति पत्र को तभी अपने साथ ले जाएंगे, जब भिलाई के लिए कुछ पर पाएंगे।
इस दौरान उन्होंने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को चुनाव जीतने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव ने चुनाव तो जीता, लेकिन इससे उनका घाटा हो गया। मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि देवेंद्र की पर्सनालिटी और आवाज ऐसी है कि उन्हें बॉलीवुड में हीरो का रोल मिल जाता। वो खुद उन्हें अपने साथ लेकर जाते।
रिकेश बेटी के बाप और मेयर नीरज पाल पर लाला का किरदार फिट
इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि फिल्म में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल और वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा को क्या रोल मिलना चाहिए। इस पर उन्होंने रिकेश सेन को भागी हुई बेटी का बाप, नीरज पाल को लाला और वशिष्ठ नारायण मिश्रा को कटप्पा का रोल देने की बात कही। उनके इस जवाब पर सभागार में बैठे सभी पार्षद और अधिकारी हंस पड़े।
अनुराग ने कहा कि भिलाई से उनका लगाव कभी कम नहीं होने वाला है। भिलाई में उनका बचपन बीता है। बॉलीवुड में एंट्री के बाद से ही उनकी हमेशा से ये इच्छा रही है कि वो भिलाई की लोकेशन पर एक फिल्म शूट करें, लेकिन उनकी ये इच्छा अब तक अधूरी है। उसी अधूरी इच्छा को पूरा करने के लिए वो जब भी किसी फिल्म की शूटिंग करते हैं तो भिलाई या उसके आसपास के एरिया के नाम का जिक्र कर अपने अरमान पूरा कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि वो भिलाई में एक फिल्म जरूर शूट करेंगे।