राज्यपाल रमेन डेका ने श्रीराम-खाटू श्याम भजन संध्या में की शिरकत
भिलाई में भक्तिमय माहौल, छत्तीसगढ़ी-भोजपुरी गीतों से गूंजा कार्यक्रम
भिलाई (सन टाइम्स) । हिन्दू नववर्ष के अवसर पर भिलाई के सेक्टर-7 में आयोजित "एक शाम श्रीराम-खाटू श्याम के नाम" भजन संध्या में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका शामिल हुए। इस भव्य आयोजन का यह चौथा वर्ष था, जिसका उद्देश्य अखंड भारत की भावना को मजबूत करना था। कार्यक्रम में भजन गायकों और कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी गीतों से माहौल भक्तिमय बना दिया। राज्यपाल रमेन डेका समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया और भक्ति रस में सराबोर हो गए। इससे पहले राज्यपाल ने मंच पर स्थापित श्रीराम और खाटू श्याम की प्रतिकृति का विधिवत पूजन-अर्चन किया।
प्रमुख अतिथि और आयोजन
इस अवसर पर जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन सहित कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
इस भव्य आयोजन का संयोजन "भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन" के प्रमुख व भाजपा नेता अतुल पर्वत द्वारा किया गया था, जिन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम सनातन संस्कृति की जड़ों को और मजबूत करते हैं।
भक्ति, संस्कृति और अखंड भारत का संदेश
कार्यक्रम में प्रस्तुत भजनों और सांस्कृतिक झलकियों ने राम भक्ति और खाटू श्याम के प्रति श्रद्धा को और प्रगाढ़ किया। भिलाई में हुए इस आयोजन ने नगरवासियों को आध्यात्मिक अनुभूति के साथ-साथ सनातन संस्कृति को आत्मसात करने का संदेश दिया।