खास समाचार : वैशालीनगर में निकली 10 किमी लंबी भव्य तिरंगा यात्रा, जया प्रदा और प्रीति झिंघानिया ने बढ़ाया उत्साह

हजारों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर दिखाया देशभक्ति का जज़्बा, विधायक रीकेश सेन के आमंत्रण पर पहुंचीं दोनों फिल्मी हस्तियां

दुर्ग के वैशालीनगर में स्वतंत्रता दिवस पूर्व एक अद्वितीय दृश्य देखने को मिला, जब हजारों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर 10 किलोमीटर लंबी भव्य यात्रा निकाली। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस आयोजन में पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जया प्रदा और प्रीति झिंघानिया ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।

वैशालीनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति का अनूठा जश्न मनाते हुए वैशालीनगर में सोमवार को 10 किलोमीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक यात्रा में हजारों की संख्या में आमजन ने हाथों में तिरंगा थामकर उत्साह और गर्व का प्रदर्शन किया।

विशेष आकर्षण के रूप में पूर्व सांसद एवं दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा और लोकप्रिय अभिनेत्री प्रीति झिंघानिया ने भी इस यात्रा में शिरकत की। दोनों फिल्मी हस्तियां विधायक रीकेश सेन के आमंत्रण पर पहुंचीं और पूरे जोश के साथ यात्रा में शामिल होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

यात्रा के दौरान सड़कें ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठीं। लोग तिरंगे के साथ अभिनेत्रियों और विधायक का स्वागत करते नजर आए। आयोजकों का कहना है कि इस यात्रा का उद्देश्य न केवल आजादी के जज़्बे को सलाम करना था, बल्कि हर नागरिक के मन में तिरंगा फहराने का गर्व और राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रबल बनाना भी था।