खास समाचार : 8 घंटे की बारिश ने शहर को किया जलमग्न, प्रशासन नदारद

हर वार्ड में पानी-पानी, स्कूलों तक में भरा पानी; कोसा नाले के उफान से हालात बेकाबू

लगातार आठ घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया है। जलभराव और करंट के खतरे ने लोगों को दहशत में डाल रखा है, लेकिन स्थिति की गंभीरता के बावजूद प्रशासन का इंतज़ाम ज़मीन पर नजर नहीं आ रहा। खासतौर पर झोपड़पट्टी इलाकों में हालात बेहद खराब हैं।

भिलाई। शहर में बीते आठ घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से ठप कर दिया है। ज़िले में औसतन 29.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिससे हर वार्ड में जलभराव की स्थिति बन गई है। बिजली के खंभों में करंट आने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिससे नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।

बारिश के चलते कई स्कूलों में भी पानी भर गया, जिससे बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा प्रभावित हुई है। कुछ क्षेत्रों में समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने बच्चों से संवाद कर स्थिति का जायज़ा लिया और प्रशासन से तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की है। खासतौर पर झुग्गी बस्तियों में राहत सामग्री और स्वास्थ्य टीमों की तैनाती की अपील की गई है।

स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए एक स्थानीय नेता ने कहा, "अब समय केवल निरीक्षण का नहीं, बल्कि त्वरित कार्रवाई का है। जब तक ज़मीनी स्तर पर राहत नहीं पहुंचेगी, जनता त्रस्त रहेगी।"

सबसे गंभीर हालात कोसा नाले से जुड़े इलाकों में बने हुए हैं। लगभग 12 मीटर चौड़ा यह नाला पूरी तरह उफान पर है और आसपास के इलाकों, खासकर कोसा नगर, में पानी घरों में घुस चुका है। यहां दो-दो फीट तक पानी भर जाने से लोग घर खाली करने को मजबूर हो गए हैं। कई परिवार सड़क किनारे खड़े होकर मदद की आस लगाए हुए हैं।

प्रशासन की तरफ से अब तक व्यापक राहत कार्य शुरू नहीं हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों है। हालात को देखते हुए जल्द राहत कार्य शुरू नहीं हुए, तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है।