खास समाचार : ED रिमांड खत्म, चैतन्य बघेल फिर कोर्ट में पेश होंगे आज
शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गहन पूछताछ, जांच को नई दिशा मिलने की उम्मीद

छत्तीसगढ़ की सियासत से जुड़े बहुचर्चित शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज सभी की निगाहें स्पेशल कोर्ट पर टिकी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड समाप्त हो रही है। उन्हें आज दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़े एक अहम मामले में बड़ा मोड़ आने वाला है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड पूरी होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ED ने 19 अगस्त को कोर्ट से रिमांड मंजूर करवाई थी। इससे पहले चैतन्य न्यायिक हिरासत में जेल में थे। रिमांड अवधि में एजेंसी ने उनसे शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े वित्तीय लेन-देन, संदिग्ध ट्रांजैक्शन और आपसी नेटवर्क पर गहन पूछताछ की।
सूत्रों का दावा है कि इस दौरान कुछ अहम दस्तावेज और सुराग हाथ लगे हैं, जो जांच को नई दिशा देने में मदद कर सकते हैं। फिलहाल एजेंसी आगे की रणनीति पर कानूनी विकल्पों का परीक्षण कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। कांग्रेस इसे "राजनीतिक प्रतिशोध" करार दे रही है, जबकि भाजपा का कहना है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर सख्त प्रहार है।