छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर पोस्ट से हंगामा.....समुदाय विशेष के लोगों ने घेरा थाना.....

छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर पोस्ट से हंगामा.....समुदाय विशेष के लोगों ने घेरा थाना.....

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में इंस्टाग्राम की पोस्ट से सोमवार देर रात हंगामा हो गया। बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोग सड़क पर उतर आए और पुरानी भिलाई थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद नेशनल हाईवे भी जाम करने की कोशिश की। आरोप है कि सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।

जानकारी के मुताबिक, थाने के बाहर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में विशेष समुदाय के लोग पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुष्पराज सिंह नाम के एक युवक ने इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर उनके धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की है। थाना प्रभारी ने मामले की जांच करने की बात कही तो विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

मामला बढ़ता देख कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी पीडी चंद्रा ने बताया कि समझाने के बाद भी लोग नहीं माने तो ASP सुखनंदन राठौर मौके पर पहुंचे। इस दौरान गुस्साए लोगों ने भिलाई-रायपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। ASP के कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोगों ने हाईवे खोला। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस पोस्ट करने वाले युवक को बचाने की कोशिश कर रही है। उनका रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा रही है। यह भी आरोप लगाया कि, आरोपी युवक थाने तक आया और वहां से भाग गया। पुलिस उसे बचा रही है। वहीं पाटन SDOP आशीष बंछोर ने लोगों को बताया कि आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी।

 जामा मस्जिद मजार कमेटी के अध्यक्ष रुस्तम खान ने कहा कि हम लोग पुष्पराज के खिलाफ FIR दर्ज कराने आए थे। वो बापजी नाम से आईडी चलाता है। बार-बार धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम करता है। सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट डाली है। इसको लेकर हमने विरोध किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

शांति नगर पठान पारा निवासी शेख सलमान का कहना है कि पुष्पराज बार बार ऐसी चीजें करता है, जिससे हमारी धार्मिक भावना आहत होती है। यहां हम धार्मिक भावना को आहत करने का मामला दर्ज कराने के लिए आए थे। हमने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि उसकी गिरफ्तारी नहीं होती तो समाज के लोग फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे।