ट्रक में जिंदा जल गए चालक-खलासी: कोयला लोड कर आ रहे ट्रेलर से टक्कर के बाद लगी आग, दोनों वाहन जलकर खाक

पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करवाकर यातायात चालू करा दिया गया था। वहीं शुक्रवार को ट्रक चालक व खलासी के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसकी तलाश की जा रही है।

ट्रक में जिंदा जल गए चालक-खलासी: कोयला लोड कर आ रहे ट्रेलर से टक्कर के बाद लगी आग, दोनों वाहन जलकर खाक

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक ट्रक के चालक और खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा कोयला लोड कर आ रहे ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत के चलते हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दौरान ट्रक चालक और खलासी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। वहीं ट्रेलर का चालक और खलासी दोनों कूदकर भाग निकले। हादसे में दोनों वाहन जलकर खाक हो गए हैं। हादसा चांपा थाना क्षेत्र में हुआ है। 

टक्कर के बाद 50 फीट पीछे गिरा ट्रक
जानकारी के मुताबिक, चांपा-कोरबा रोड पर स्थित केके ढाबा के पास शुक्रवार रात करीब एक बजे ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हुई थी। चांपा स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री से ट्रक प्लास्टिक का पाइप लोडकर लछनपुर निवासी चालक भुनेश्वर सिंह (32) और हेल्पर नीरज यादव (30) पेंड्रा जाने के लिए निकले थे। वहीं दूसरी ओर से ट्रेलर कोयला लोडकर कोरबा से चांपा की ओर जा रहा था। तभी दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्क हो गई

दमकल ने दो घंटे में पाया आग पर काबू
टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दौरान ट्रक का चालक और खलासी केबिन में ही फंस गए। दोनों बाहर ही नहीं निकल सके और उसी में जिंदा जल गए। वहीं ट्रेलर चालक ने किसी तरह केबिन से निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पा सकीं। इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे दोनों शवों को निकलवाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।