डॉक्टर्स व सीए के सम्मान में लायंस क्लब व WE क्लब का भव्य समारोह सम्पन्न
समर्पित सेवा भाव और व्यावसायिक निष्ठा के प्रतीक डॉक्टर्स और सीए को पौध वितरण और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

भिलाई। लायंस क्लब भिलाई ग्रेट और WE क्लब भिलाई ग्रेट के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर्स डे और सीए डे के अवसर पर एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन होटल अमित इंटरनेशनल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के समर्पण, सेवाभाव और पेशेवर ईमानदारी को सम्मानित किया गया।
लायंस क्लब भिलाई ग्रेट एवं WE क्लब भिलाई ग्रेट के संयुक्त आयोजन में “डॉक्टर्स एवं सीए सम्मान समारोह” होटल अमित इंटरनेशनल में सादगी व गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन डॉ. निरंजन हरितवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ. मंजू यादव (वरिष्ठ दंत चिकित्सक) एवं सीए विवेक गुप्ता रहे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं भारत माता तथा सर मेल्विन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
लायन अध्यक्ष बबीता सोनी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा अतिथियों का स्वागत पर्यावरण संदेश देने वाली नन्ही पौध के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में 12 डॉक्टरों और 5 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में चार्टर प्रेसिडेंट लायन अनिता अग्रवाल ने डॉक्टर्स को "भगवान का दूसरा रूप" बताते हुए कहा कि मरीज के मन में आशा जगाने वाली उनकी संवेदनशीलता अमूल्य है।
मुख्य अतिथि डॉ. निरंजन हरितवाल ने कहा कि डॉक्टर्स, कई बार सामाजिक अस्वीकृति या अपमान का सामना करते हुए भी, अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्णतः ईमानदार रहते हैं।
विशेष अतिथि डॉ. मंजू यादव ने डॉक्टर्स के व्यस्त जीवन और व्यक्तिगत त्याग को रेखांकित करते हुए कहा कि चिकित्सा उनका सिर्फ पेशा नहीं बल्कि जीवन का पहला धर्म है।
सीए विवेक गुप्ता ने डॉक्टर्स डे और सीए डे की सभी को बधाई देते हुए इनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लायन अर्चना गुप्ता ने किया और अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
लायंस क्लब भिलाई ग्रेट एवं WE क्लब भिलाई ग्रेट के समस्त सदस्य आयोजन में उपस्थित रहे।