"ड्रग्स सप्लाई गिरोह से जुड़े और लोगों की तलाश में पुलिस, इंटरस्टेट नेटवर्क पर शक"

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे का नेटवर्क तेजी से पैर पसारता दिख रहा है। हाल ही में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो पाकिस्तान से पंजाब होते हुए हेरोइन रायपुर ला रहा था। खास बात यह है कि इस अवैध व्यापार में युवतियों का इस्तेमाल ड्रग्स डिलीवरी के लिए किया जा रहा था, जिससे पुलिस को शक न हो। इस हाई-प्रोफाइल मामले में CA की छात्रा, एक दंपति समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपियों में एक चार्टर्ड अकाउंटेंसी की छात्रा और पति-पत्नी शामिल हैं। इनसे 273.19 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 57 लाख रुपये बताई जा रही है।
जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह हेरोइन की सप्लाई पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते रायपुर तक कर रहा था। रायपुर पहुंचने के बाद ड्रग्स की डिलीवरी बेहद शातिर तरीके से की जा रही थी — युवतियों के जरिए। आरोपी युवतियां ड्रग्स को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों या आसानी से पहुंच सकने वाले स्थानों पर छोड़ देती थीं। इसके बाद ग्राहकों को फोटो और लाइव लोकेशन भेजकर डिलीवरी की सूचना दी जाती थी।
पुलिस को शक है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और इसका नेटवर्क अन्य राज्यों तक फैला हो सकता है। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।