भिलाई के घर में घुसा 4 फीट लंबा अजगर, अफरा-तफरी मची, आधे घंटे में रेस्क्यू

बारिश के मौसम में बढ़ा सांपों का खतरा, इंडियन रॉक पाइथन को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

दुर्ग जिले के भिलाई हाउसिंग बोर्ड इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक परिवार ने अपने घर के अंदर 4 फीट लंबा अजगर देखा। घरवालों की सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचर ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रविवार को एक घर के अंदर इंडियन रॉक पाइथन घुस आया, जिसे देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए। यह घटना उस वक्त हुई जब घर के सभी सदस्य अंदर मौजूद थे और अचानक उनकी नजर दरवाजे के पास बैठे एक विशाल अजगर पर पड़ी।

करीब 4 फीट लंबा यह अजगर पूरी तरह से दरवाजे के पास कुंडली मारकर बैठा था। परिजनों ने बिना देर किए स्थानीय स्नेक कैचर राजेश को सूचना दी। राजेश मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की सतर्क कोशिशों के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया।

स्नेक कैचर राजेश ने बताया कि यह सांप इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का था, जो मानव के लिए विषैला नहीं होता लेकिन उसका आकार और अचानक घर में प्रवेश डराने वाला जरूर होता है। यह प्रजाति बरसात के मौसम में अक्सर रिहायशी इलाकों की ओर आ जाती है, क्योंकि बारिश में उनके बिल पानी से भर जाते हैं। रेस्क्यू के बाद अजगर को जंगल के सुरक्षित इलाके में छोड़ दिया गया, ताकि उसे उसका प्राकृतिक आवास मिल सके और इंसानी आबादी से दूरी बनी रहे।

  सावधानी की ज़रूरत
बारिश के मौसम में सांपों के निकलने की घटनाएं आम हो जाती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसम में घरों और आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए और यदि किसी प्रकार का सांप दिखाई दे तो खुद से कोई प्रयास न करें, बल्कि तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम या विशेषज्ञ को सूचना दें।