हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम आवासों का पुनर्निर्माण कर उसमें रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिए जाने पहल की सराहना : अमिताभ भट्टाचार्य
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन लगातार जनहित में कार्य करते जा रहे हैं एवं केंद्र में मोदी सरकार के पद चिन्ह पर निरंतर विकास के कार्यों को करते हुए आगे बढ़ रहे हैं !

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अनेक मामले विधानसभा के सदन के संज्ञान में लाते हुए पूरी मुखरता से न केवल उन पर चर्चा की बल्कि पिछले तीन दशक से अटके भिलाई के चर्चित 293 प्रकरण और हाउसिंग बोर्ड कालोनी के 724 क्वार्टर का निराकरण करवाने में अहम भूमिका निभाई है।
आपको बता दें कि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने मितानिनों को विधायक निधि से स्कूटी दिए जाने, 293 प्रकरण के शीघ्र हल, हाउसिंग बोर्ड के 724 कंडम आवासों का पुनर्निर्माण कर उसमें रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिए जाने, छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों एवं आवासीय क्षेत्र में चल रहे ओयों की संदिग्ध स्वीकृति पर रोक, हथखोज में उद्योग जमीन से अवैध कब्जा हटाने, अवैध रेत उत्खनन पर कड़ी कार्रवाई, डीएमएफ फंड आबंटन की जांच, फौजी नगर में खेल मैदान की जमीन को उद्योग के लिए हुए आबंटन को निरस्त करवाने, वैशाली नगर की शासकीय हाई स्कूल का उन्नयन सहित सवा 75 लाख भवन के लिए स्वीकृति, वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में विशाल आडिटोरियम जैसी सुविधाओं की मांग की है जो जनहित हेतु जायज मांग है !
इस प्रकार से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन लगातार जनहित में कार्य करते जा रहे हैं एवं केंद्र में मोदी सरकार के पद चिन्ह पर निरंतर विकास के कार्यों को करते हुए आगे बढ़ रहे हैं ! उनके जनहित के कार्यों को देखते हुए माता बहने एवं लोग लगातार उनसे एवं पार्टी से जुड़ते जा रहे हैं !