भिलाई में स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने मनाया पारंपरिक उल्लास का तीज मिलन

ममता सोनी बनीं तीज क्वीन, हौजी में अलका, संध्या और ममता ने जीते पुरस्कार

भिलाई में स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने मनाया पारंपरिक उल्लास का तीज मिलन

भिलाई नगर के सेक्टर-1 में स्वर्णकार समाज की महिला कार्यकारिणी द्वारा पारंपरिक तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने सांस्कृतिक गतिविधियों और मनोरंजक खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

भिलाई। स्वर्णकार समाज भिलाई नगर की महिला कार्यकारिणी द्वारा 27 जुलाई, रविवार को तीज मिलन महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। यह आयोजन महिला कार्यकारिणी की उपाध्यक्ष श्रीमती माया सोनी के निवास सेक्टर-1 में आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में शामिल होकर उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण ‘तीज क्वीन’ प्रतियोगिता रही, जिसमें श्रीमती ममता सोनी को तीज क्वीन का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मनोरंजन के लिए आयोजित हौजी प्रतियोगिता में श्रीमती अलका सोनी ने प्रथम, श्रीमती संध्या वर्मा ने द्वितीय, तथा श्रीमती ममता सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में महिला कार्यकारिणी की उपाध्यक्ष श्रीमती माया सोनी, सह-सचिव श्रीमती मीना सोनी सहित सदस्यगण — किरण बाला सोनी, अलका सोनी, संध्या वर्मा, रुचि सोनी, गीता सोनी, सुषमा सोनी, शोभा सोनी, दीपा सोनी, फुलवा सोनी और सुनीता सोनी — उत्साहपूर्वक शामिल रहीं।

समाज के महासचिव श्री गणेश कुमार सोनी ने बताया कि तीज मिलन जैसे आयोजन समाज को जोड़ने और महिलाओं को सशक्त मंच प्रदान करने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसे और भी सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता और भाईचारे को मजबूत करेंगे।