विदेश में पढ़ाई का खर्च कितना है? एजुकेशन लोन लेने से पहले जानें पूरा बजट

हर साल लाखों स्टूडेंट्स विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं. बजट, स्कॉलरशिप, एजुकेशन लोन (Education Loan) जैसी चीजें फाइनल होने के बाद स्टूडेंट्स विदेश की राह तय कर लेते हैं.

विदेश में पढ़ाई का खर्च कितना है? एजुकेशन लोन लेने से पहले जानें पूरा बजट

नई दिल्ली (Study Abroad Consultants). विदेश में पढ़ाई करना आसान नहीं है. इसके लिए न सिर्फ अच्छे-खासे बजट का प्रबंध करना होता है, बल्कि बेस्ट यूनिवर्सिटी भी सेलेक्ट करनी होती है (Foreign University). अमेरिका, यूके (Living Expenses in UK) यूरोप व ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में यूनिवर्सिटी फीस और लिविंग एक्सपेंस ज्यादा है. किसी भी देश की यूनिवर्सिटी में हायर एजुकेशन कोर्स के लिए अप्लाई करने से पहले बजट निर्धारित करना जरूरी है (Education Budget). इसके साथ ही आपको पता होना चाहिए कि किस देश में पढ़ाई करना सस्ता है और किसमें महंगा. अगर आपको स्कॉलरशिप नहीं मिल पा रही है तो आप किसी सस्ते देश का रुख कर सकते हैं. इसके लिए Erudera Report आपके काम आ सकती है.

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (Education Expenses in USA)
अमेरिका में विदेशी स्टूडेंट के रहने-खाने का एवरेज खर्च $10,000-$18,000 प्रति साल पड़ सकता है (Living Expenses in USA). 2021-22 के एकेडमिक सेशन में तकरीबन 2 लाख भारतीय स्टूडेंट्स ने अमेरिकी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था.
ट्यूशन फीस- $32,000-$60,000 प्रति वर्ष
किताबें और स्टेशनरी- $1,240 प्रति वर्ष
रहने का खर्च- $1,500-$3,100 प्रति महीना
लाइफस्टाइल खर्च- 10,000$-18,000

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (Education Expenses in USA)
अमेरिका में विदेशी स्टूडेंट के रहने-खाने का एवरेज खर्च $10,000-$18,000 प्रति साल पड़ सकता है (Living Expenses in USA). 2021-22 के एकेडमिक सेशन में तकरीबन 2 लाख भारतीय स्टूडेंट्स ने अमेरिकी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था.
ट्यूशन फीस- $32,000-$60,000 प्रति वर्ष
किताबें और स्टेशनरी- $1,240 प्रति वर्ष
रहने का खर्च- $1,500-$3,100 प्रति महीना
लाइफस्टाइल खर्च- 10,000$-18,000[pal3]nbsp;प्रति वर्ष
ट्रांसपोर्टेशन- $90-$130 प्रति महीना
अन्य खर्च (F1 वीजा सहित)- $510 प्रति आवेदन

यूनाइटेड किंगडम (Education Expenses in United Kingdom)
यूनाइटेड किंगडम में विदेशी स्टूडेंट के रहने-खाने का एवरेज खर्च $17,000 ( £13,000) प्रति साल तक पड़ सकता है (Living Expenses in UK). 2021-22 के एकेडमिक सेशन में तकरीबन 1 लाख 40 हजार भारतीय स्टूडेंट्स ने यूनाइटेड किंगडम में स्थित यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था.
ट्यूशन फीस- £11,400 से £32,081 प्रति साल
किताबें और स्टेशनरी- £120 से £240 प्रति साल
रहने का खर्च- £900-£1400 प्रति महीना
लाइफस्टाइल खर्च- करीब £1,360 प्रति महीना
ट्रांसपोर्टेशन- £140 प्रति साल
अन्य खर्च- £363 (स्टूडेंट वीजा के लिए)

कनाडा (Education Expenses in Canada)
कनाडा में विदेशी स्टूडेंट के रहने-खाने का एवरेज खर्च $11,800 से $15,750 प्रति साल तक पड़ सकता है (Living Expenses in Canada). 2021-22 के एकेडमिक सेशन में तकरीबन 2 लाख 30 हजार भारतीय स्टूडेंट्स ने कनाडा में स्थित यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था.
ट्यूशन फीस- $11,800 से $15,750 प्रति साल
किताबें और स्टेशनरी- $1,500 प्रति साल
रहने का खर्च- $350 से $500 प्रति महीना
लाइफस्टाइल खर्च- $11,800 से $15,750 प्रति साल
ट्रांसपोर्टेशन- $30 से $80 प्रति महीना
अन्य खर्च (स्टडी परमिट)- $120

ऑस्ट्रेलिया (Education Expenses in Australia)
ऑस्ट्रेलिया में विदेशी स्टूडेंट के रहने-खाने का एवरेज खर्च USD 14,290 से 19,288 प्रति साल तक पड़ सकता है (Living Expenses in Australia). 2021-22 के एकेडमिक सेशन में तकरीबन 1 लाख भारतीय स्टूडेंट्स ने ऑस्ट्रेलिया में स्थित यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था.
ट्यूशन फीस- $10,060 से $35,730 प्रति साल
किताबें और स्टेशनरी- $360 से $1,080 प्रति साल
रहने का खर्च- $600 प्रति महीना
लाइफस्टाइल खर्च- $14,290 से $19,288 प्रति साल
ट्रांसपोर्टेशन- $150 प्रति महीना
अन्य खर्च (स्टूडेंट वीजा)- $630

यूरोप (Education Expenses in Europe)
यूरोप के अलग-अलग देशों में रहने-खाने के खर्च में काफी फर्क है (Living Expenses in Europe). 2021-22 के एकेडमिक सेशन में तकरीबन 66 हजार भारतीय स्टूडेंट्स ने जर्मनी, 6 हजार ने इटली और 50 हजार से ज्यादा ने स्वीडन में स्थित यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था.
ट्यूशन फीस- 5,000 से 13,000 EUR
किताबें और स्टेशनरी- 50 से 200 EUR प्रति साल
रहने का खर्च- 300 से 800 EUR प्रति महीना
लाइफस्टाइल खर्च- 700 से 1,200 EUR प्रति महीना
ट्रांसपोर्टेशन- 20 से 100 EUR प्रति महीना
अन्य खर्च (स्टूडेंट वीजा)- 60 से 100 EUR