सेवा भाव से जुड़ीं 400 महिलाओं को मिली आर्थिक मदद
स्वच्छता और जनजागरूकता में योगदान देने वाली महिलाओं को विधायक रिकेश सेन ने स्वतंत्रता दिवस पर किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने लोकांगन में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवा में सक्रिय 400 महिलाओं को तीन-तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया सहित संक्रामक रोगों की रोकथाम और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाली 400 महिलाओं को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया। लोकांगन में आयोजित समारोह में विधायक रिकेश सेन ने प्रत्येक महिला को 3-3 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
विधायक सेन ने कहा कि ये महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर होते हुए भी समाज की सेवा में लगातार जुटी रही हैं। मोहल्लों और बस्तियों में जाकर इन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया, बीमारियों से बचाव के उपाय बताए और शासन की योजनाओं से लोगों को जोड़ने में सहयोग दिया।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण हैं और इन्हें सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन सहित पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।