BJP ने जारी की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की लिस्ट..

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने अपने अधिकृत लिस्ट में कांग्रेस छोड़कर आए जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान के साथ ही राजेश्वर भार्गव और राहुल सोनवानी को मौका नहीं दिया है। इसे लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। जिले में अब तक 17 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 21 दावेदारों ने नामांकन जमा किया है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है, जिसके बाद 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। फिर 6 फरवरी को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।