T-20 मैच में बुकिंग किसी की, टिकट किसी और को, रायपुर के इनडोर स्टेडियम के बाहर लोगों की लाइन; ब्लैक करते 4 अरेस्ट

T-20 मैच में बुकिंग किसी की, टिकट किसी और को, रायपुर के इनडोर स्टेडियम के बाहर लोगों की लाइन; ब्लैक करते 4 अरेस्ट

रायपुर में होने जा रहे हो भारत Vs ऑस्ट्रेलिया T20 मैच से पहले भारी अव्यवस्था सामने आई है। जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक किया है उन्हें हार्डकॉपी के लिए शहर के इनडोर स्टेडियम में लाइन लगानी पड़ रही है। शिकायत यह भी आ रही है कि, किसी और की बुक की गई टिकट किसी और को दे दी गई। वहीं ब्लैक करते हुए भी कुछ लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को यहां घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। कड़ी धूप में लोग परेशान हैं। पीने का पानी तक नसीब नहीं है। लाइन तोड़कर बीच में घुसने वालों से बहस और धक्का मुक्की हो रही है सो अलग। 

इनडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों के अलावा देशभर से लोग टिकट की हार्ड कॉपी लेने पहुंचे हैं। क्योंकि बिना इसके शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। क्रिकेट मैच 1 दिसंबर को होना है। पैसे ऑनलाइन जमा करने के बाद यहां लाइन में खड़ा होना लोगों के लिए मुश्किलों भरा साबित हो रहा है।

30 नवंबर गुरुवार से स्टूडेंट्स कैटेगरी की टिकट फिर से बेची जा रही है। इससे पहले 28 नवंबर को स्टूडेंट कैटेगरी की टिकट बेची गई थी। इसकी कीमत सबसे कम 1000 है, इस वजह से बड़ी भीड़ इनडोर स्टेडियम में टिकट लेने जुट रही है। गुरुवार को सुबह 11 बजे काउंटर खोला गया मगर सुबह 5 बजे से ही छात्रों की भीड़ लगना शुरू हो चुकी थी। मगर तय समय में स्टूडेंट्स को टिकट नहीं मिली इस कारण विवाद भी हुआ। ऑनलाइन टिकट लेने के बाद हार्ड कॉपी हासिल करने के लिए जबलपुर मध्य प्रदेश से विजय जोगलेकर रायपुर पहुंचे। मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे शहरों में भी बड़े आयोजन होते हैं। वहां से इन्हें कुछ सीखना चाहिए।

मैंने आज तक ऐसी अव्यवस्था कहीं नहीं देखी। न शेड है, न पीने का पानी है, लोग यहां बेहोश होकर गिरेंगे। अधिक काउंटर खोलने चाहिए जिससे भीड़ मैनेज हो पाती। भविष्य में अगर रायपुर में इंटरनेशनल मैच हो तो कम से कम दूसरे शहरों से आयोजकों को सीख लेनी चाहिए।