अब खुले में यूरीन किया या फिर पान, गुटखा खाकर थूका तो नगर निगम लगाएगा जुर्माना

अब खुले में यूरीन किया या फिर पान, गुटखा खाकर थूका तो नगर निगम लगाएगा जुर्माना

नगर निगम भिलाई पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त हो चुका है। इसके लिए पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता सर्वेक्षण में ओडीएफ डबल प्लस का खिताब भी मिल चुका है। खुले में शौच मुक्त शहर बनाने के बाद अब भिलाई को खुले में पेशाब और पीक मुक्त बनाया जाएगा।

सिर्फ यही नहीं जल्द ही नगर निगम भिलाई इसके लिए एक्शन में आएगी। इसकी तैयारी की जा रही है। आने वाले समय में यदि कोई सार्वजनिक जगहों पर पान-गुटखा खाकर थूकते पाया गया तो निगम उससे जुर्माना वसूल करेगा।

इसके लिए नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने जोन आयुक्त को भी आदेश जारी कर दिया है। आदेश में जोन आयुक्तों को साफ निर्देश दिया गया है कि वे जल्द ही अपने-अपने जोन क्षेत्र का निरीक्षण करें। शहर में यलो स्पॉट (खुले में पेशाब स्थल), रेड स्पाॅट (सार्वजनिक स्थान पर पान गुटखा खाकर थूकना) एवं ओडी स्पॉट (खुले में शौच कराना) इन स्थलों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं। सूची तैयार होने के बाद जोन आयुक्तों द्वारा ऐसे लोगों पर जुर्माना और चेतावनी की कार्रवाई की जाएगी। अर्थदंड भी तय करने कहा गया है।

अब गीला और सूखा कचरा अलग नहीं रखने, कचरा फैलाने पर जुर्माना ले रहे

नगर निगम भिलाई शहर को साफ रखने के लिए कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। ऐसे लोगाें पर निगाह रखी जा रही है। उनसे अर्थदंड वसूल किया जा रहा है। इसके अलावा जो लोग अपने घर से निकलने वाले गीला-सूखा कचरा अलग-अलग नहीं रख रहे हेँ, प्लास्टिक या अन्य कचरा फैला रहे हैं, प्रतिबंधित झिल्ली, पन्नी को बेच रहे हैं या उपयोग कर रहे हैं, सभी पर कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा कचरा फैलाने, निर्माण विध्वंस के मलबे को सड़क पर रखने पर भी जुर्माना लगा रहे हैं। रविवार को निगम की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और 18 लोगों पर का कार्रवाई की। अब तक निगम की टीम ने 51 हजार 250 रुपए जुर्माना वसूल किया।

शहर में रखेंगे ट्वीन बीन, नालियों की नियमित सफाई कराई जाएगी

शहर के भी सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण एवं संधारण तत्काल करवाना है। इसके बाद सप्ताह भर के अंदर आदेश का पालन प्रतिवेदन देना है। व्यवसायिक क्षेत्र, तालाब, गार्डन एवं अन्य स्थल पर ट्वीन बीन तत्काल लगाकर सूची तैयार करना है। शहर की सभी नालियों की सफाई कराकर सभी में जाली लगाना है। 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, सेग्रिगेशन और एसएलआरएम सेंटर का संचालन करना है। ताकि कचरा सही जगह डंप हो।

फूड बैंक, बर्तन बैंक, नेकी की दीवार बनाने की तैयारी

फुड बैंक, पुस्तक बैंक भी बनाएंगे स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पर आने के लिए इस साल निगम प्रशासन को जमकर मेहनत करना होगी। इस बार शहरभर में बर्तन बैंक, नेकी की दीवार, झोला बैंक, फुड बैंक, पुस्तक बैंक की भी स्थापना करना है। इसके अलावा सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन पाइंट एंव प्रोसेसिंग प्लांट बनाया जाना है। ताकि शहरभर से निकलने वाले भवन वेस्ट मटेरियल का निष्पादन किया जा सके।

स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले लोगों को जागरूक करेंगे

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नंबर वन पर आने के लिए बेहतर तैयारी करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिया है। जिसके तहत आयुक्त नगर निगम भिलाई रोहित व्यास ने जोन आयुक्त को आदेश जारी किए हैं। 10 सूत्री आदेश पर जल्द पहल कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके तहत लोगाें को जागरूक किया जाएगा। शहर साफ-सुथरा और संुदर नजर आए, इसके लिए वॉल पेंटिंग की जाएगी।