अवैध मादक पदार्थ तस्करी के रोकथाम हेतु अंतर राज्यीय शराब तस्करों पर थाना गैंदाटोला की लगातार कार्यवाही

 महाराष्ट्र निर्मित प्रिमीयम गोल्ड शराब कोचिया से किया गया बरामद

अवैध मादक पदार्थ तस्करी के रोकथाम हेतु अंतर राज्यीय शराब तस्करों पर थाना गैंदाटोला की लगातार कार्यवाही
  • ▪ महाराष्ट्र निर्मित 40 पौवा कुल 7.200 बल्क लीटर प्रिमीयम गोल्ड शराब कीमती 2800/ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक  
       मोटर साइकिल  बिना नंबर प्लेटिना कीमती 13000/- रूपये कुल जुमला कीमती 15,800/ रूपये की जप्ती । 
  • ▪ अंतर राज्यीय शराब कोचिया, महाराष्ट्र राज्य से शराब परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार
  • ▪ गिरफ्तार आरोपी - मनीष साहू पिता दरबार साहू उम्र 19 साल साकिन खपराभाट थाना गैंदाटोला जिला राजनंदगांव छत्तीसगढ 

 पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग व श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहूल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके परिपालन में महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आने वाले रास्तों पर दिनांक 13/04/2024 को मुखबीर सुचना पर एक व्यक्ति मोटर सायकल प्लेटिना बिना नंबर मे प्लास्टिक की बोरी मे ग्राम कुहीखुर्द मोड के पास जाने वाले मार्ग मे अवैध रूप से शराब का परिवाहन कर रहा है की सूचना पर मौके पर पहूंचकर रेड कार्यवाही किया गया।

 मौके पर एक व्यक्ति मोटर साइकिल प्लेटिना बिना नंबर से ककोड़ी महाराष्ट्र से राजनांदगांव की ओर आते मिला, जिसे हिक्मत अमली से रोककर नाम पता पुछने पर अपना नाम मनीष साहू पिता दरबार साहू उम्र 19 साल साकिन खपराभाट थाना गैंदाटोला जिला राजनंदगांव छत्तीसगढ का होना बताया, उसके द्वारा मोटर साईकिल में सफेद प्लास्टिक की बोरी में वजनी सामान रखे मिला, बोरी को खोलकर चेक करने पर बोरी के अंदर में महाराष्ट्र निर्मित कुल 40 पौवा प्रत्येक मे 108-180 मिलीलीटर जो कांच की शीशियो मे सीलबंद प्रिमीयम गोल्ड नामक शराब, कुल 7.200 बल्क लीटर कीमती 2800/- रूपये को मोटर सायकल से अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर शराब एवम् मोटर साईकिल कीमती 13000/- रूपय जुमला कीमती 15800/- रूपये का जप्त कर विधिवत कार्यवाही पर आरोपी का कृत्य मामला 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध करते पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक रमेश पटेल, उप निरीक्षक रोहित खुंटे, आरक्षक 1078 महेन्द्र जोशी एवं 1213 मोहित साहू का विशेष योगदान रहा।