असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार को घेरा....कहा- भूपेश बघेल 75 पार का नारा सीट के लिए नहीं, बल्कि बैरक का नंबर बता रहे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का प्रचार आज यानी 15 नवंबर की शाम से थम जाएगा। इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा मंगलवार को भिलाई पहुंचे। उन्होंने भिलाई नगर से भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पाण्डेय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।
हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भूपेश बघेल अबकी बार 75 पार का जो नारा दे रहे हैं, वो विधानसभा सीट का नहीं, बल्कि जेल के बैरक का नंबर है। उन्होंने कहा भूपेश बघेल बौखला गए हैं। वे बोल रहे हैं कि मोदी जी झूठे हैं, आप समझ लो जो नेता विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता है, उसे झूठा बताया जा रहा है। आप ये भूल रहे हैं कि चुनाव के बाद खुद महादेव जी आपसे हिसाब लेने की तैयारी कर रहे हैं।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ वासियों को मां कामाख्या देवी के दर्शन करने का आमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि वो असम से आए हैं, जिसे कामलोक बोला जाता है। वो मां कामाख्या की धरती है। उन्होंने कहा कि इस धरती से वो छत्तीसगढ़ और मां कौशल्या के बेटे-बेटियों को नमन, वंदन और अभिनंदन करने आए हैं।
जितनी बार आया छत्तीसगढ़ में, नया घोटाला सीखने को मिला
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि वो जितनी बार छत्तीसगढ़ आए, उन्हें नए-नए घोटाले के बारे में जानने को मिला। पहली बार आए तो कोयला घोटाला देखा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कोयला के परिवहन को डिजिटलाइजेशन किया था। कांग्रेस की सरकार आई और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसे मैनुअल कर दिया। इसके बाद आया तो सुना कि भूपेश बघेल ने गंगाजल की कसम खाई थी कि दारू की दुकान बंद कर दूंगा। अब दारू का डुप्लीकेट ब्रांड बेचकर माल कमा रहे हैं। फिर आया तो पता चला कि बिहार में लालू जी ने चारा का घोटाला किया था, यहां भूपेश बघेल ने गोबर का घोटाला कर डाला है।
मोदी की गारंटी है चुनाव के बाद होगा महादेव घोटाले का हिसाब
भूपेश का भरोसा और मोदी की गारंटी के सवाल पर हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश का भरोसा है तभी महादेव चला। अब महादेव उनका हिसाब करेगा। मोदी की गारंटी देश में चलती है। मोदी की ये भी गारंटी है कि कोई महादेव के नाम पर लूट कर रहा है, तो चुनाव के बाद खड़ा नहीं रह पाएगा। उसका भी हिसाब होगा। यह पूरे 508 करोड़ का मामला है।
500 रुपए कांग्रेस दे नहीं पाई, तो 15 हजार कहां से देगी
कांग्रेस द्वारा महिलाओं को 15 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा को असम के मुख्यमंत्री ने झूठा बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव के समय 500 रुपए देने का वादा किया था, उसे दिया क्या? भूपेश बघेल को झूठ बोलने वाली यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बना देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भूपेश 500 रुपए दे नहीं पाए और अब 15 हजार रुपए देने का झूठा वादा कर रहे हैं।