चेयरमैन–वाइस चेयरमैन बनाने का झांसा देकर 35 लाख की ठगी, अभनपुर में FIR
MSME के फर्जी चेयरमैन बनकर दो व्यापारियों को दिया ऊंचे पद का लालच; नकद–ऑनलाइन देकर गए लाखों रुपये
अभनपुर। ऊंचे पद और मोटे वेतन का लालच देकर दो व्यापारियों को ठगने का मामला प्रकाश में आया है। रायपुर तेलीबांधा निवासी अनिल कुमार श्रीवास ने दिल्ली निवासी विजय कुमार चौरसिया के खिलाफ 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोपी ने स्वयं को MSME (Micro Small Medium Enterprises) PCI (Promotion Council of India) का चेयरमैन बताकर शिकायतकर्ता अनिल श्रीवास और रौशन श्रीवास को क्रमशः वाइस चेयरमैन और चेयरमैन बनाने का झांसा दिया था।
शिकायत के अनुसार, 5 अप्रैल 2023 को जोरा स्थित अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट में पहली मुलाकात के दौरान आरोपी ने ‘नई टीम गठन’ का हवाला देते हुए दोनों व्यापारियों को उच्च पद देने की पेशकश की। इसके बदले उसने 15 और 20 लाख रुपये की मांग की। अगले ही दिन अभनपुर के लखन हिंदू होटल के बाहर दोनों से 2–2 लाख रुपये नकद ले लिए गए। इसके बाद अप्रैल से दिसंबर 2023 के बीच किस्तों में नकद और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से कुल 35 लाख रुपये वसूल लिए।
रकम प्राप्त करने के बाद आरोपी ने दोनों को नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड थमा दिए। उसने दावा किया कि अगले महीने से उनके खातों में प्रति माह एक लाख रुपये वेतन आने लगेगा। लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी पैसा नहीं मिला। संदेह होने पर दोनों व्यापारियों ने MSME PCI के रायपुर कार्यालय में संपर्क किया, जहां पता चला कि चौरसिया द्वारा जारी किए गए नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड फर्जी हैं।
जब पीड़ितों ने आरोपी से स्पष्टीकरण मांगा तो वह लगातार टालमटोल करता रहा। बाद में उसने अभद्र भाषा में बात करते हुए धमकी भी दी। इसके बाद अनिल श्रीवास ने पूरी घटना की शिकायत अभनपुर थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी विजय चौरसिया के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक लेन-देन, आईडी कार्ड और नियुक्ति पत्र की तकनीकी जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
suntimes 