छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में पकड़ाए नक्सली, इस घटना में थे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश के बस्तर में बड़ी संख्या में नक्सलियों को दबोच लिया गया है। यहां सुरक्षा बलों (Security Forces) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बस्तर अंचल के अंतर्गत आने वाले जिले से लगभग एक दर्जन नक्सल वादियों को पकड़ लिया गया हैं। जानकारी के अनुसार दक्षिण बस्तर दंतेवाडा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी आगजनी की घटना में शामिल नौ नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ लिया गया है। यहां बालक समेत (नाबालिग) कुल 09 नक्सलवादियों को घेरने में पुलिस के हाथ सफलता लगी हैं। पकड़े गए नक्सलवादियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों की मानें तो पूछताछ के आधार पर कई खुलासे होने की बात कही जा रही हैं। पुलिस तमाम खुलासों पर शीघ्र और ताबड़तोड कार्रवाई करेगी।
आपको बता दें कि दक्षिणी बस्तर दंतेवाड़ा जिले के भैरमगढ़ एरिया कमेटी LOS कमांडर सोनू के साथ करीब 30 नक्सलवादियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद सारे नक्सलवादी मुंडेर के घने जंगलों की ओर भागने में सफल हुए थे।
गौरतलब हैं कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही हैं, जिसके बाद कई अन्य मामलों में बड़े खुलासे होने की उम्मीद की जा रही हैं। पकड़े गए 07 नक्सलियों को पुलिस ने जेल भेज दिया गया हैं। जबकि दो अन्य नाबालिग नक्सलियों को बाल सम्प्रेषण सुधार गृह स्थानांतरित कर दिया गया हैं।