छावनी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार: राज सिंह उर्फ राम शंकर पुलिस की गिरफ्त में
वारदात के कुछ घंटों बाद पुलिस ने दबोचा, हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद, न्यायालय में किया जाएगा पेश

भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में बीती रात हुए जघन्य हत्या कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान राज सिंह उर्फ राम शंकर उर्फ राजेश के रूप में हुई है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसे आज न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राज सिंह उर्फ राम शंकर उर्फ राजेश के रूप में हुई है, जिसने कथित रूप से अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी।
घटना के बाद से ही आरोपी फरार था, लेकिन छावनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी सर्विलांस के जरिए उसे देर रात दबोच लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
छावनी थाना प्रभारी और सीएसपी की टीम द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने प्रारंभिक रूप से अपराध स्वीकार कर लिया है। आज उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है।
बताया गया है कि आरोपी का अपने भाई से लंबे समय से संपत्ति विवाद चल रहा था और घटना के दिन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि यह खूनी रूप ले बैठा। पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि वारदात पूर्व नियोजित थी या अचानक हुई उत्तेजना का नतीजा।