मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में पहना 56 हजार का मफलर

मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में पहना 56 हजार का मफलर

मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में पहना 56 हजार का मफलर

नई दिल्ली,   Budget Sessn   2023 संसद के बजट सत्र के दौरान बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मफलर भी चर्चा में रहा। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि खरगे ने 56 हजार रुपये का मफलर पहना था

संसद के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे भी चर्चा में रहे। धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान खरगे का मफलर काफी चर्चा में था। भाजपा नेताओं ने खरगे के मफलर को लेकर उनकी आलोचना की।

खरगे ने संसद में पहना 56 हजार का मफलर?

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया है कि खरगे ने जो मफलर पहना था उसकी कीमत 56 हजार रुपये है। उन्होंने मफलर की कीमत का एक स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया है। पूनावाला ने पीएम मोदी की फोटो भी ट्वीट की है। इस फोटो में पीएम प्लास्टिक की रिसाइकल बोतलों से बनी जैकेट पहने दिख रहे हैं। पूनावाला ने लिखा, "टेस्ट अपना-अपना, मैसेज अपना-अपना।"