लापरवाही पड़ी भारी: कुम्हारी नगर पालिका सीएमओ नेतराम चंद्राकर निलंबित
औचक निरीक्षण में सामने आईं अनियमितताएं, विकास कार्यों में धीमी गति और दस्तावेजों की कमी पर हुई कार्रवाई
दुर्ग जिले के कुम्हारी नगर पालिका में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के औचक निरीक्षण के बाद कार्य में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर को निलंबित कर दिया गया है।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं डिप्टी सीएम अरुण साव के औचक निरीक्षण के बाद कुम्हारी नगर पालिका में लापरवाही के गंभीर आरोपों के चलते मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) नेतराम चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान मंत्री को न केवल विकास कार्यों की धीमी रफ्तार मिली, बल्कि कार्यालयीन दस्तावेज भी अधूरे और अव्यवस्थित पाए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना और अमृत मिशन जैसे महत्त्वपूर्ण योजनाओं में प्रगति बेहद धीमी थी। इसके साथ ही 'सुशासन तिहार' के दौरान प्राप्त नागरिकों की शिकायतों का समाधान भी समय पर नहीं किया गया था। मंत्री ने इस पूरे मामले को प्रशासनिक लापरवाही की श्रेणी में मानते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएमओ के निलंबन का आदेश जारी किया। यह कार्रवाई राज्य सरकार के उन प्रयासों का हिस्सा मानी जा रही है जिसमें स्थानीय निकायों की जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है।