सुपेला संडे मार्केट के व्यापारियों को चेतावनी : अगर तय सीमा से बाहर लगाई दुकान की रद्द होगी रजिस्ट्री और गुमास्ता... की जायेगी कानूनी कार्रवाई

सुपेला संडे मार्केट के व्यापारियों को चेतावनी : अगर तय सीमा से बाहर लगाई दुकान की रद्द होगी रजिस्ट्री और गुमास्ता... की जायेगी कानूनी कार्रवाई

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने रविवार शाम सुपेला संडे मार्केट का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यापारियों को चुनौती दी कि अगले संडे से यदि किसी भी दुकान के सामने दूसरी दुकान लगी या तय सीमा से बाहर अतिक्रमण दिखा, तो वो उस दुकान की रिजिस्ट्री शून्य कर देंगे। अब यहां समझाने से नहीं कार्रवाई करने से व्यवस्था ठीक होगी।

दरअसल, बीजेपी विधायक रिकेश सेन इस समय एक्शन मोड में हैं। जिस संडे मार्केट की अव्यवस्था को निगम, जिला और पुलिस प्रशासन नहीं ठीक कर पाए, उसे रिकेश सेन ने ठीक करने का दावा किया है। सुपेला संडे मार्केट में सड़क पर दुकान लगाने और पार्किंग कराने वालों को जमकर फटकार लगाई। 

सड़क पर पार्क बाइक को हटाते विधायक रिकेश सेन

व्यापारी नहीं समझते दूसरों की परेशानी

रिकेश सेन ने सभी व्यापारियों को समझाया कि वो लोग सिर्फ व्यापार करना जान रहे हैं। उन्हें इस बात से कोई लेना देना नहीं कि सड़क तक दुकान लगाने से आने जाने वाले लोगों को क्या परेशानी हो रही है। यहां जाम की स्थिति बन रही है। इससे यहां एंबुलेंस या अन्य कोई जरूरी वाहन फंस सकता है। विधायक ने सभी व्यापारियों को निर्देश दिया वो निगम द्वारा तय सीमा तक ही दुकान लगाएं। अगले रविवार से यदि किसी भी दुकानदार ने इस नियम का पालन नहीं किया तो उसका गुमास्ता लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही रजिस्ट्री शून्य कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान देखा कि बड़ी संख्या में बाइक और साइकिल सर्विस रोड तक खड़ी हैं। इसलिए विधायक ने खुद साइकिल, बाइक और स्कूटी को धक्का देकर उसे निर्धारित जगह पर पार्क किया। साथ ही जिन दुकानों के सामने अव्यवस्थित पार्किंग की गई थी, उन्हें भी जमकर फटकार लगाई।

विधायक ने सभी दुकानदारों को चेतावनी देने हुए कहा कि ये रिकेश सेन का निर्णय है और वो अपने निर्णय को नहीं बदलेंगे। उन्होंने वहां से आने जाने वाले लोगों को मिठाई खिलाई और कहा कि अगले रविवार से उन्हें यहां जाम से मुक्ति मिल जाएगी। इस दौरान लोगों ने विधायक को बधाई दी और कहा कि यह समस्या दूर होगी की नहीं ये अगले संडे ही पता चल पाएगा।