एनएच पर मवेशी छोड़ने वाले दो मालिकों पर सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई

सड़क पर आवारा मवेशियों से यातायात बाधित होने और हादसों की आशंका पर दर्ज हुआ मामला

एनएच पर मवेशी छोड़ने वाले दो मालिकों पर सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई

सूरजपुर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशी छोड़ने वाले दो पशु मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि खुले में घूम रहे मवेशियों से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती है और यातायात भी प्रभावित होता है।

सूरजपुर। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सूरजपुर पुलिस ने एक बार फिर राजमार्ग पर मवेशी छोड़ने वाले पशुपालकों पर सख्ती दिखाई है। थाना विश्रामपुर पुलिस ने एनएच-43 और अंबेडकर चौक के पास गश्त के दौरान गौवंश के गले में रेडियम युक्त पट्टी लगाने की कार्यवाही की। इस दौरान दो मवेशियों के टैग नंबर मिले।

जानकारी लेने पर मवेशियों के मालिकों की पहचान तेजन प्रसाद राजवाड़े निवासी हर्राटिकरा और चंद्रेश्वर राजवाड़े निवासी कुंजनगर, थाना जयनगर के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि पहले भी दोनों को मवेशी खुला न छोड़ने की समझाइश दी गई थी, लेकिन चेतावनी का असर न होने पर कार्रवाई की गई।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा मवेशियों के कारण आए दिन यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ऐसे में पुलिस ने दोनों पशुपालकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 285 और 291 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि भविष्य में भी यदि कोई पशु मालिक अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।