खास समाचार : सिस्कॉल कंपनी ने नाली पाटकर बनाई पार्किंग: वार्ड पार्षद और नागरिकों में नाराज़गी

वार्ड पार्षद वीणा चंद्राकर ने कंपनी के एचआर से की मुलाकात, तीन दिन में समाधान नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सिस्कॉल कंपनी की ओर से सार्वजनिक नाली को पाटकर पार्किंग बना लेने से वार्ड नंबर — की जनता में भारी आक्रोश है। स्थानीय पार्षद वीणा चंद्राकर ने शनिवार को नागरिकों के साथ मिलकर कंपनी प्रबंधन को समस्या से अवगत कराया और चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में पार्किंग हटाकर नाली की सफाई नहीं की गई, तो विरोध तेज किया जाएगा।

दुर्ग। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के एक वार्ड में सिस्कॉल कंपनी द्वारा सार्वजनिक नाली को पाटकर पार्किंग बना लेने की घटना ने स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को नाराज़ कर दिया है। इस मनमानी को लेकर वार्ड की पार्षद वीणा चंद्राकर ने शनिवार को नागरिकों के साथ मिलकर कंपनी के एचआर विभाग से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराया।

वीणा चंद्राकर ने कहा कि, “यह नाली वार्डवासियों की बरसात के पानी की निकासी का मुख्य रास्ता है। यदि इसे बंद कर दिया गया, तो पूरे क्षेत्र में जलभराव हो जाएगा। यह न सिर्फ गंदगी फैलाएगा बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ाएगा।”

उन्होंने कंपनी को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के भीतर नाली की सफाई शुरू नहीं की गई और पार्किंग व्यवस्था को नियमित नहीं किया गया, तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करेंगे। स्थानीय नागरिकों ने भी कंपनी पर आरोप लगाया कि वह सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा कर, अपने लाभ के लिए नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को नजरअंदाज कर रही है। इस दौरान क्षेत्र के कई नागरिक, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की।