चेटीचंड जयंती पर सिंधी समाज की भव्य रैली का चेम्बर एवं कैट ने किया भव्य स्वागत
भगवान झूलेलाल की पूजा से व्यक्ति की हर बाधा दूर होती है – प्रकाश सांखला

दुर्ग। चेटीचंड जयंती सिंधी समाज का एक प्रमुख त्यौहार है. दुर्ग के सिंधी समाज ने इस त्यौहार के मौके पर दुर्ग में रैली निकाली. चेटीचंड भगवान को भगवान का ही अवतार माना जाता है. चेटीचंड को अवतारी युगपुरुष भगवान झूलेलाल के जन्म दिवस के रूप में जाना जाता है ! छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एडं इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष (उधोग) संजय चौबे, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, दुर्ग चेयर मैन पवन बड़जात्या, दुर्ग इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, महासचिव प्रकाश गोलछा, कोषाध्यक्ष हरीश श्री श्रीमाल ने बताया कि हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय पर चेटीचंड (झूलेलाल जयंती) मनाया जाता है, चैत्र मास को सिंधी में चेट कहा जाता है और चांद को चण्ड, इसलिए चेटीचंड का अर्थ हुआ चैत्र का चांद चेटीचंड को अवतारी युगपुरुष भगवान झूलेलाल के जन्म दिवस के रूप में जाना जाता है। इसी तारतम्य में प्रकाश सांखला एवं संजय चौबे ने बताया की भगवान झूलेलालजी को जल और ज्योति का अवतार माना गया है, कहते हैं प्राचीन काल में जब सिंधी समाज के लोग जलमार्ग से यात्रा करते थे।
ऐसे में वे अपनी यात्रा को सकुशल बनाने के लिए जल देवता झूलेलाल से प्रार्थना करते थे और यात्रा सफल होने पर भगवान झूलेलाल का आभार व्यक्त किया जाता था। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए चेटीचंड का त्योहार माना जाता है। मान्यता भगवान झूलेलाल की पूजा से व्यक्ति की हर बाधा दूर होती है और व्यापार, नौकरी में तरक्की के राह आसान होती है। आगे प्रकाश सांखला एवं कैट के अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी ने बताया की इस अवसर पर पुराने बस स्टैंड में चेम्बर एवं कैट के सदस्यों ने रैली में उपस्थित भाइयो एवं बहनों का स्वागत किया एवं स्व्लापहार के पैकेट भी वितरित किये गये ! युवा चेम्बर के अध्यक्ष रवि केव्ल्तानी एवं महिला इकाई अध्यक्ष पायल जैन ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव 23 मार्च चेटीचंड के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर प्रकाश साखला, मोहम्मद अली हिरानी, पवन बड़जात्या ,अशोक, रवि केवलतानी, श्रेयांश नाह्टा, पायल जैन, गुंजा पिंचा, दर्शन लाल ठाकवानी, आशीष निमजे, कुलदीप लालवानी, नितेश साईं ,सनी मोहनानी, रवि सागर, अमित ,आकाश इसरानी , योगेश तेजवानी,रंजीत गोकलानी,पियूष मालवीय सहित बड़ी संख्या में व्यवसाई उपस्थित रहे!