एबीवीपी ने किया रुंगटा पब्लिक स्कूल का घेराव:सफाई कर्मी ने एलकेजी की छात्राओं के साथ किया था बैड टच

एबीवीपी ने किया रुंगटा पब्लिक स्कूल का घेराव:सफाई कर्मी ने एलकेजी की छात्राओं के साथ किया था बैड टच

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार सुबह रुंगटा पब्लिक स्कूल का घेराव कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि रुंगटा ग्रुप इतना बड़ा स्कूल संचालित कर रहा है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा का ध्यान नहीं दे रहा है। उन्हीं के स्टॉफ ने एलकेजी की बच्चियों के साथ गंदी हरकत की है और उसने उसे दबाने का प्रयास किया। प्रदर्शन के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रुंगटा के डायरेक्टर संजय रुंगटा को ज्ञापन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की।

स्कूल के अंदर घुसकर प्रदर्शन करते एबीवीपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी

आपको बता दें कि रुंगटा पब्लिक स्कूल कुरुद भिलाई में पढ़ने वाली एलकेजी की एक बच्ची के परिजनों ने जामुल थाने में लिखित शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के सफाई कर्मी सूरज बंजारे ने उनकी बच्ची के साथ गंदी हरकत की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे पहले इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी, लेकिन उन्होंने जांच का आश्वासन देकर छोड़ दिया। इसके बाद वो लोग थाने पहुंचे हैं। एफआईआर की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत एक जांच टीम बनाई और पुलिस को उसकी रिपोर्ट दी। 20 जुलाई की इस घटना में पुलिस ने 25 जुलाई को शिकायत दर्ज की और अगले दिन आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया।

एबीवीपी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर स्कूल का घेराव किया। उन्होंने कहा कि स्कूल अपनी रेपोटेशन के लिए इतने गंभीर मामले को दबाने का प्रयास कर रहा था। वहां सिर्फ एक बच्ची नहीं बल्कि कई बच्चियों के साथ ऐसा हुआ है। इतना ही नहीं स्कूल में पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं।
प्रिंसिपल ने घटना को बताया गलत
रुंगटा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश सिंह धामी ने बताया कि उन्होंने घटना की शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच की थी। उन्होंने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कराए हैं। दूसरे स्टॉफ से भी पूछताछ की है। घटना होने जैसी कोई जानकारी नहीं मिली। प्रिंसिपल के इस तरह के बयान से साफ दिखता है कि वो एक मासूम बच्ची और उसके परिजनों के आरोप को झूठा बताते हुए अपने स्टॉफ को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
डायरेक्टर ने माना हुई है गलती
वहीं स्कूल के डायरेक्टर संजय रुंगटा ने इस घटना को लेकर अपनी गलती मानी हैं। उनका कहना है कि जिस स्टॉफ पर आरोप लगा है वो पिछले 10 सालों से वहां काम कर रहा है। स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होती है कि वो स्कूल के हर बच्चे की सुरक्षा का ध्यान रखे। एलकेजी की बच्ची ने आरोप लगाया है तो उसे झुठलाया नहीं जा सकता है। हो सकता है कि घटना का समय आगे पीछे हो। सीसीटीवी फुटेज में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है। जांच टीम जांच कर रही है। प्रबंधन ने खुद एफआईआर करवाई है। मामले को दबाने का प्रयास नहीं किया गया है। आरोपी को गिरफ्तर किया जा चुका है। आगे से बच्चों की सुरक्षा को लेकर और ध्यान दिया जाएगा।