मैत्री विद्या निकेतन में छात्र नेतृत्व का भव्य आगाज़, अलंकरण एवं शपथ समारोह संपन्न
विद्यार्थियों ने अनुशासन और उत्तरदायित्व निभाने की ली शपथ

- नए हेड बॉय और हेड गर्ल को सौंपे गए जिम्मेदार पद
- समारोह में मुख्य अतिथि बनीं संस्था अध्यक्ष श्रीमती राजम सुधाकरन
रिसाली स्थित मैत्री विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए छात्र पदाधिकारियों के अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस आयोजन में नव-निर्वाचित विद्यार्थियों ने विद्यालय की गरिमा, अनुशासन और जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाने की शपथ ली।
रिसाली। मैत्री विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रिसाली में सत्र 2025-26 के छात्र प्रतिनिधियों के अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया। मुख्य अतिथि संस्था की अध्यक्ष श्रीमती राजम सुधाकरन तथा विशिष्ट अतिथि प्रबंधक श्री एस. सजीव की उपस्थिति में विद्यार्थियों को उनके नए दायित्व सौंपे गए। समारोह का शुभारंभ प्रतीकस्वरूप वनस्पति भेंट कर किया गया। साक्षात्कार द्वारा चयनित छात्र नेताओं को मुख्य मंच पर आमंत्रित कर बैज व शैश पहनाए गए तथा उन्हें कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई।
हेड बॉय ऋषभ प्रधान (कक्षा 12) एवं हेड गर्ल अंकिता कुर्रे (कक्षा 12) को पदभार प्रदान किया गया। वाइस हेड बॉय अनिर्बान मुखर्जी (कक्षा 11) एवं वाइस हेड गर्ल श्रेया कोठारी (कक्षा 12) को भी उनके दायित्व सौंपे गए। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सजीता थंबी ने सभी छात्र प्रतिनिधियों को उत्तरदायित्व की भावना और अनुशासन के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई। उप प्राचार्या डॉ. बीना सजीव ने हाउस कैप्टनों को प्रतिस्पर्धात्मक नेतृत्व के लिए प्रोत्साहित किया, वहीं प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशी साजन ने डिसिप्लिन कैप्टनों को विद्यालय अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई।
प्राचार्या डॉ. थंबी ने कहा, “विद्यालय की प्रगति में छात्र नेताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। यह जिम्मेदारी न केवल नेतृत्व का अभ्यास है, बल्कि आत्मविकास का भी माध्यम है।” इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों ने नव-निर्वाचित छात्र नेताओं को उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। हेड बॉय और हेड गर्ल ने अपने आभार वक्तव्यों में संकल्प लिया कि वे अपने कर्तव्यों को निष्ठा, ईमानदारी एवं सहयोग के साथ निभाएंगे। समारोह का संचालन श्रीलता धावला ने प्रभावशाली रूप से किया। कार्यक्रम में संस्था के अधिकारीगण, शिक्षकगण व अभिभावक भी उपस्थित रहे।