भिलाई में 17 जुलाई से राज्य स्तरीय सब-जूनियर फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप का आगाज़

भिलाई में 17 जुलाई से राज्य स्तरीय सब-जूनियर फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप का आगाज़
  • IG रामगोपाल गर्ग करेंगे टूर्नामेंट का शुभारंभ
  • 18 जिलों के 210 प्रतिभागी लेंगे भाग
  • चयनित 4 बालक और 4 बालिकाएं करेंगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

भिलाई के अग्रसेन भवन में 17 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित होने जा रही छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर (अंडर-15) फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग द्वारा किया जाएगा। यह प्रतियोगिता आल इंडिया चेस फेडरेशन के दिशा-निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा आयोजित की जा रही है। इसमें राज्य के 18 जिलों से आए 210 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

भिलाई/दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर (अंडर-15) शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 17 जुलाई से अग्रसेन भवन, सेक्टर-6, भिलाई में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दुर्ग रेंज के आईजी श्री रामगोपाल गर्ग के हाथों होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शतरंज संघ अध्यक्ष धरमचंद लूनिया करेंगे, वहीं विशिष्ट अतिथियों में कैलाश जैन बरमेचा, अनिल अग्रवाल व श्रीमती गायत्री अग्रवाल शामिल रहेंगे।

आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ, जिला संघ दुर्ग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, अग्रवाल जन कल्याण समिति एवं अग्रवाल महिला समिति के संयुक्त प्रयासों से हो रहा है।

प्रतियोगिता में अब तक 210 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है — जिनमें 158 बालक व 52 बालिकाएं शामिल हैं। कुल 53 खिलाड़ी फिडे रेटेड हैं। प्रतियोगिता 9 राउंड में आयोजित की जाएगी। मुख्य निर्णायक होंगे इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े तथा डिप्टी चीफ आर्बिटर रॉकी देवांगन। इस टूर्नामेंट के आधार पर अंडर-15 के 4 बालक और 4 बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को ₹6000 नकद व ट्रॉफी, द्वितीय को ₹5000 व ट्रॉफी, तृतीय को ₹4000 व ट्रॉफी, और अन्य शीर्ष 6 को पुरस्कार व मोमेंटो दिए जाएंगे। विभिन्न आयु वर्गों (अंडर-7, 9, 11, 13) के खिलाड़ियों को भी कैटेगरी पुरस्कार और मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे, जबकि सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट व मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

इस आयोजन को सफल बनाने में हेमंत खूंटे, चित्रांश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, विकास शर्मा, सुबोध कुमार सिंह, हर्ष शर्मा, अनिल शर्मा, इम्तियाज मेमन, दिनेश जैन, ललित वर्मा, एस.के. भगत, मोरध्वज चंद्राकर सहित अग्रवाल समाज के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है।