चैत्रनवरात्रि के पंचमी तिथि के पर्व पर शांतिनगर वार्ड- 14 के पार्षद अभिषेक मिश्रा ने “नारी सम्मान समारोह” का आयोजन किया

 चैत्रनवरात्रि के पंचमी तिथि के पर्व पर शांतिनगर वार्ड- 14 के पार्षद अभिषेक मिश्रा ने “नारी सम्मान समारोह” का आयोजन  किया

भिलाई। चैत्रनवरात्रि के पंचमी तिथि के पर्व पर शांतिनगर वार्ड- 14 के पार्षद अभिषेक मिश्रा ने सुपरनीय भवन में “नारी सम्मान समारोह” का आयोजन किया। जिसमे शांतिनगर की सभी महिलाओं को मोमेंटो से सम्मानित किया गया। मनोरंजन के लिए हाउसी खेल खेला गया जिसमे महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जीतने वाले को पार्षद जी की तरफ़ से भारी-भरकम पुरस्कार दिये गये। उपवास वाली माताओं के लिए   फलाहार एवं साबूदाना वड़ा (सेंधा नमक युक्त) की अलग से व्यवस्था की गई थी।  और बाक़ी लोगों के लिए डोसा,पवभाजी,गुपचुप,कटलेट एवं आम पाना रखा गया था। 


कार्यक्रम में मुख्य-अतिथि के रूप में सांसद प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू जी ने आकर नारियों के सम्मान में उन्हें संबोधित किया और कार्यक्रम को सफल बनाया॥ महिलाओं ने बदलते शांति नगर की बड़ाई करते हुए पार्षद अभिषेक मिश्रा जी को धन्यवाद कहा और कई सुझाव दिये जिससे शांतिनगर और भी सुंदर और विकसित हो सके।