दुर्ग में कांग्रेसियों का अनोखा स्वच्छता अभियान:विधायक-महापौर ने बदबूदार कचरे को देखा तक नहीं, साफ जगह पर झाड़ू लगाकर खिंचाई फोटो

दुर्ग. दुर्ग से कांग्रेस विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल समेत अन्य कांग्रेसियों ने एक अक्टूबर को स्वच्छता रैली निकाली। उन्होंने साफ सड़क और मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई, लेकिन जहां वास्तविक गंदगी थी उधर देखा तक नहीं। अब इस स्वच्छता अभियान का लोग मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल स्वच्छता ही सेवा अभियान और स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर रविवार को सभी नगरीय निकायों के सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। इसमें सफाई कर्मी के साथ जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों और अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता निभाई। स्वच्छता रैली में विधायक वोरा और महापौर बाकलीवाल अपने एमआईसी मेंबर के साथ बिना झाड़ू लिए चल दिए। जब मीडिया वहां पहुंची तो दोनों नेता झाड़ू मांगने लगे। महापौर ने एक बुजुर्ग से झाड़ू ले लिया। सफाई करते हुए फोटो खिंचाई और मीडिया में जारी कर दिया।
जिन रास्तों से होकर उनकी स्वच्छता रैली निकली वहां सड़क किनारे ही गंदगी पड़ी थी, लेकिन बदबूदार गंदगी होने से विधायक और महापौर ने उधर देखा तक नहीं। न ही उन्होंने अपने साथ चल रहे सफाई कर्मियों को बोला कि वो गंदगी को साफ करें।
एक घंटे श्रमदान के दौरान भिलाई नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी और महापौर नीरज पाल ने भी झाड़ू लगाई। इसके बाद आयुक्त और अपर आयुक्त ने आसपास पड़े कचरे को अपने हाथों से उठाकर बोरी डाला। इस दौरान उनके साथ सफाई कर्मी भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने गंदगी को उनसे न उठवाकर खुद ही उठाया।