पेंड्री गांव के खेत में रहस्यमय सिंकहोल, ग्रामीणों में दहशत

किसान के खेत में अचानक धंसी जमीन, बना 20 फीट गहरा गड्ढा; पानी के बढ़ते स्तर ने बढ़ाई चिंता

दुर्ग जिले के धमधा तहसील अंतर्गत ग्राम पेंड्री में एक चौंकाने वाली घटना ने ग्रामीणों को हैरानी और चिंता में डाल दिया। किसान जगदीश साहू के खेत में अचानक जमीन धंसने से एक विशाल गड्ढा बन गया, जिसे भूवैज्ञानिक सिंकहोल मान रहे हैं।

दुर्ग। धमधा तहसील के ग्राम पेंड्री में सोमवार को एक रहस्यमयी और असामान्य घटना ने पूरे गांव को चिंता में डाल दिया। किसान जगदीश साहू के खेत में अचानक जमीन धंसने से लगभग 20 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया है। यह घटना उस वक्त हुई जब किसान रोज की तरह खेत में फसल की निगरानी के लिए गया था।

जगदीश साहू ने बताया कि जब वह खेत के एक कोने की ओर बढ़ रहा था, तभी उसे जमीन के नीचे कुछ हलचल महसूस हुई। अचानक मिट्टी धंसने लगी और दो फीट चौड़ा गड्ढा कुछ ही मिनटों में फैलकर 12 फीट तक हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि गड्ढे में पानी भरता जा रहा है, जबकि निकटतम नदी, शिवनाथ, वहां से करीब 4 किलोमीटर दूर है।

घटना के बाद जगदीश घबरा गया और तत्काल गांव जाकर अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो वह भी इस दृश्य को देखकर अचंभित रह गए। गड्ढे का आकार, गहराई और उसमें तेजी से बढ़ता पानी लोगों में भय का कारण बन रहा है।

भूवैज्ञानिकों के अनुसार, यह घटना सिंकहोल हो सकती है, जो भूमिगत कार्बोनेट चट्टानों के क्षरण से बनते हैं। ये गड्ढे प्राकृतिक रूप से जमीन के नीचे की संरचना में बदलाव के कारण बनते हैं।

फिलहाल इस घटना को लेकर कोई जांच टीम मौके पर नहीं पहुंची है, जिससे ग्रामीणों की चिंता और अधिक बढ़ गई है। गांववाले प्रशासन से शीघ्र जांच और विशेषज्ञों की टीम भेजने की मांग कर रहे हैं।