बीएसपी के सीआईएसएफ बैरक का बरामदा ढहा, हादसे से मचा हड़कंप

बीएसपी के सीआईएसएफ बैरक का बरामदा ढहा, हादसे से मचा हड़कंप

भिलाई नगर। भिलाई स्टील प्लांट के सीआइएसएफ जवानों की जान गुरुवार को बाल-बाल बच गई। डीआइजी  कार्यालय परिसर स्थित बोरिया बैरक का बरामदा ढह गया। 105 जवानों के इस बैरक का एक हिस्सा ढहने से हड़कंप मच गया है। अफरा-तफरी का माहौल रहा। हर कोई हैरान रहा कि सीआइएसएफ बैरक ही चपेट में आ गया। बैरक में रहने वाले जवानों को बाहर निकाल लिया गया है। वहां से किसी अन्य हॉस्टल और बैरक में शिफ्ट किया जा रहा है। दो-तीन बसें लगाई गई हैं। सामान को बाहर निकाला जा रहा है। फायर ब्रिगेड की भी मदद ली गई है। खतरे को देखते हुए दमकल कर्मियों की मदद ली गई है।

भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट एरिया में तैनात सीआइएसएफ जवान जिन्हें आवास आवंटित नहीं हुआ है, वे इसी बोरिया बैरक में रहते हैं। बैरक का ऊपरी हिस्सा ढह गया है। बरामदा ढहने की वजह से आवाजाही बंद हो गई है। किसी को भी उस तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है।

सीआइएसएफ जवानों की ड्यूटी गेट पर लगाई गई है ताकि कोई भी अंदर जा न सके। सेक्टर-3 स्थित बैरक का बरामदा गिरने की वजह से सीआइएसएफ और बीएसपी में हड़कंप मचा हुआ है। शाम को खबर आई कि बैरक ढह गया है और कुछ जवान अंदर फंसे हुए हैं। कुछ समय बाद ही सीआइएसएफ के अधिकारियों ने पुष्टि कर दी कि कोई भी अंदर नहीं फंसा है। सभी लोग सुरक्षित हैं। जवान ड्यूटी पर थें। वहां कोई भी नहीं था।

बैरक का बरामदा ढहा है। यहां रहने वाले जवानों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। भिलाई स्टील प्लांट के जनसंपर्क विभाग के महाप्रबंधक जैकब कुरियन ने जानकारी दी कि सभी जवान सुरक्षित हैं। बरामदा का एक हिस्सा गिरा है। 105 लोगों का बैरक है। यहां किसी तरह के रेस्क्यू की जरूरत नहीं पड़ी। जवानों के रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।