भिलाई के खुर्सीपार में चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष का भव्य स्वागत, 51 हजार दीपों से जगमगा उठा श्री राम चौक
भिलाई.चैत्र नवरात्रि के पहले दिन और हिंदू संवत्सर के नववर्ष के उपलक्ष्य में पूरे देश में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भिलाई के खुर्सीपार स्थित श्री राम चौक में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया।
भगवा ध्वजों से सजे श्री राम चौक में भक्तिमय वातावरण के बीच सुमधुर गीत-संगीत, पूजा-अर्चना और मंत्र जाप का आयोजन हुआ। इस खास मौके पर 51,000 दीप जलाकर देश और राज्य की मंगल कामना की गई। दीपों से "जय श्रीराम" लिखकर भक्तों ने अपने श्रद्धा का प्रदर्शन किया।
भव्य आतिशबाजी और भजन-कीर्तन के बीच दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कार्यक्रम में शिरकत की और आयोजन के लिए बीजेपी नेता दया सिंह को बधाई दी। कार्यक्रम में भिलाई नगर निगम के कई बीजेपी पार्षद भी मौजूद रहे, जिसमें महिला पार्षदों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आयोजन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को हजारों किलो हलवे का महाभोग अर्पित किया गया और मां दुर्गा के 108 नामों का जप भी श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। भक्तों का जनसैलाब कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़ा, जहां भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।