महिला समूह को झांसा देकर 15 लाख की ठगी, लोन के पैसे हड़प गई शातिर महिला

कभी बेटी की बीमारी, कभी ऑपरेशन का बहाना बनाकर वसूली, सुपेला थाने में पीड़ित महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा कुटिल योजना बनाकर समूह की 13 महिलाओं से करीब 15 लाख रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपित नेमा गोस्वामी ने महिलाओं के नाम पर विभिन्न बैंकों से लोन दिलवाया और फिर भावनात्मक बहाने बनाकर पूरी रकम हड़प ली। न तो रकम वापस की और न ही लोन की किस्तें चुकाई गईं, जिससे महिलाएं भारी संकट में आ गई हैं।

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा स्वयं सहायता समूह की आड़ में 13 महिलाओं को विश्वास में लेकर लोन दिलवाकर 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी महिला नेमा गोस्वामी ने महिलाओं को विभिन्न बैंकों से लोन दिलवाया और फिर कभी बीमारी, कभी ऑपरेशन, तो कभी पारिवारिक संकट का बहाना बनाकर रकम अपने पास रख ली।

रेशमने आवास, वार्ड-5 निवासी पूर्णिमा चौहान सहित अन्य पीड़ित महिलाओं ने सुपेला थाना पहुंचकर इस धोखाधड़ी की शिकायत की। पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित महिलाओं के अनुसार, नेमा गोस्वामी ने नेबफिन्स लिमिटेड, उज्जीवन बैंक, बंधन बैंक, बेल स्टार बैंक, आशीर्वाद बैंक समेत कई फाइनेंस कंपनियों से उनके नाम पर लोन दिलवाए। शुरुआत में वह भरोसा दिलाती रही कि रकम जल्द लौटा देगी, लेकिन अब उसने रकम लौटाना तो दूर, संपर्क भी बंद कर दिया है।

ठगी का तरीका और बहाने: नेमा गोस्वामी ने कभी बेटी की बीमारी, कभी पति की तबीयत, तो कभी ऑपरेशन या शादी का बहाना बनाकर रकम लेती रही। पूर्णिमा चौहान ने बताया कि उज्जीवन और नेबफिन्स से निकाले गए 2.10 लाख रुपए की राशि नेमा ने अपने पास रख ली। वहीं लक्ष्मी तिवारी से उसने तीन अलग-अलग बैंकों से लोन दिलवाकर लगभग 1.75 लाख रुपये वसूले।

रेखा टांडी, बेनबाई अनंत, सावित्री टंडन, चंद्रकला सिंह, शमीम बानो जैसी अन्य महिलाओं से भी इसी तरह भावनात्मक बहानों का सहारा लेकर रकम ली गई। कई मामलों में 70 से 80 हजार रुपये तक की ठगी की गई।

अब महिलाएं न सिर्फ ठगी का शिकार हैं, बल्कि उन पर लिए गए लोन की किश्तें चुकाने का दबाव भी है। कई महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हो चुकी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी महिला की तलाश जारी है।