"राज्यपाल डेका का पहल—वनवासी विकास समिति को मिली एम्बुलेंस"

"जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 7.63 लाख की आर्थिक सहायता"

"राज्यपाल डेका का पहल—वनवासी विकास समिति को मिली एम्बुलेंस"

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका ने वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ प्रांत को जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने के लिए एम्बुलेंस की चाबी सौंपी। यह वाहन राज्यपाल के स्वेच्छानुदान मद से प्रदत्त आर्थिक सहायता से खरीदा गया है।

रायपुर, 15 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस के दिन राजभवन में एक विशेष अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका ने वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष श्री उमेश कच्क्षप को एम्बुलेंस वाहन की चाबी सौंपी। यह एम्बुलेंस राज्यपाल के स्वेच्छानुदान मद से प्रदत्त 7 लाख 63 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता से खरीदी गई है। इस अवसर पर डॉ. पुर्णेन्द्रु सक्सेना भी मौजूद थे।

राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि यह सहयोग सुदूर वनांचलों में रहने वाले लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वनवासी विकास समिति राज्य के दुर्गम जनजातीय इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं संचालित करने के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी करती है। संस्था के पास आवागमन के लिए एम्बुलेंस की आवश्यकता लंबे समय से थी, जिसे राज्यपाल की पहल से पूरा किया गया है। इस कदम से सुदूरवर्ती गांवों और वन क्षेत्रों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बेहतर होगी और जरूरतमंद मरीज समय पर उपचार पा सकेंगे।