राष्ट्रीय विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह और ओलंपियाड विजेताओं का गौरवपूर्ण सम्मान

वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन की उपस्थिति में मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, पालकों और शिक्षकों की भी रही सराहनीय सहभागिता

राष्ट्रीय विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह और ओलंपियाड विजेताओं का गौरवपूर्ण सम्मान

भिलाई। राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कैंप-2 में मंगलवार को एक विशेष समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें ब्लूम ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा कक्षा 9वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और पालकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कैंप-2, भिलाई में ब्लूम ओलंपियाड एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधिका नगर शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी श्री बी.एस. सहगल, श्री पुरुषोत्तम साहू और श्री गजानंद साहू (वरिष्ठ महासंघ भिलाई) उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री रिकेश सेन ने कक्षा 9वीं, 10वीं और 12वीं में 60% से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही ब्लूम ओलंपियाड में प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर परगनिहा ने स्वागत भाषण में ब्लूम ओलंपियाड की उपयोगिता और इसके द्वारा विद्यार्थियों में विकसित हो रही प्रतिस्पर्धात्मक प्रतिभा पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार और श्री गजानंद साहू ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य की दिशा में सतत प्रयास करते रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री शिरीन अख्तर ने किया तथा संयोजन का दायित्व श्रीमती मालती साहनी और श्रीमती अर्चना देवांगन ने निभाया। आभार प्रदर्शन श्री बी.एस. सहगल ने करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाना समाज की सच्ची सेवा है।

समारोह में श्रीमती नाजली शेख, श्रीमती सरोज गौतम, श्रीमती आम्रपाली, श्रीमती पूनम वर्मा, श्री हेमंत खोब्रागढ़े सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।