सरकारी नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी करने वाला आरोपी मोहन नगर पुलिस की गिरफ्त में
फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर युवक से ऐंठी मोटी रकम – पुलिस ने विशेष टीम बनाकर 24 घंटे में दबोचा

सरकारी नौकरी का झांसा देकर 15 लाख रुपये हड़पने वाले आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर पीड़ित से रकम ली थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकड़कर रिमांड पर भेज दिया।
दुर्ग। सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर 15 लाख रुपये की ठगी करने वाला आरोपी आखिरकार मोहन नगर पुलिस के शिकंजे में आ गया। प्रार्थी रूपेश कुमार (30 वर्ष), निवासी अंबेडकर नगर वार्ड 58, उरला ने 10 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किया और इसके एवज में 15 लाख रुपये ले लिए।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की। लगातार प्रयासों के बाद 11 अगस्त को संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर मुख्य आरोपी हितेश सिन्हा (30 वर्ष), निवासी बोरसी रोड, न्यू आदर्श नगर, दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना मोहन नगर की पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।